कर्पूरी ठाकुर के भारत रत्न मिलने पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने पढ़िए क्या कहा….
कर्पूरी ठाकुर को सामाजिक न्याय के पुरोधा बताया. उन्होंने कहा कि वे गरीबों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्षरत रहे. उन्हें यह सम्मान मिलने से बिहार गौरवान्वित हुआ है.
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा के लिए केंद्र सरकार को बहुत धन्यवाद. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए बधाई दी. कर्पूरी ठाकुर को उन्होंने सामाजिक न्याय के पुरोधा बताया और कहा कि वे गरीबों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्षरत रहे. उन्हें यह सम्मान मिलने से बिहार गौरवान्वित हुआ है. हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि पहले यह सम्मान आम लोगों की जगह खास लोगों को मिला करता था. लेकिन, वर्ष 2014 के बाद यह परंपरा खत्म हो गई. अब खास ही नहीं आम लोगों को भी यह सम्मान मिला रहा है.
#WATCH | Delhi: On Karpoori Thakur being awarded the Bharat Ratna, Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh N Singh says, "After 2014, those silent heroes have started recognition who are considered to not be from Delhi's elite or 'Khan Market' class. People who spent their lives in… pic.twitter.com/u5GE1SurkB
— ANI (@ANI) January 24, 2024
जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना स्वागत योग्य कदम है. बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में हमने प्रधानमंत्री के समक्ष यह मांग की थी. हमने पीएम से यह भी कहा था कि बिहार में विधायी कामकाज के अध्ययन के लिए वैशाली में स्कूल खोला जाना चाहिए
मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला-नित्यानंद रायकर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न पीएम के द्वारा उनके जन्म जयंती पर लिया गया ऐतिहासिक फैसला है. जननायक की लोकसभा सीट उजियारपुर का प्रतिनिधित्व मैं पिछले 10 सालों से कर रहा हूं. यह सम्मान उजियारपुर व बिहार के लोगों का सम्मान है.
देश के गरीबों का पीएम ने किया सम्मान-पशुपति पारसप्रधानमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत सम्मान देने की घोषणा कर पूरे देश के गरीबों का सम्मान किया है. यह बिहारवासियों का सम्मान है. कर्पूरी सच्चे समाजवादी थे. इसकी मिसाल यह है कि उन्होंने अपने बच्चों के लिये घर तक नहीं बनाये.
हमारी वर्षों पुरानी मांग मानी गयी- संजय कुमार झसमाजवाद के पुरोधा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, मिथिला के सपूत को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की हमलोगों की वर्षों पुरानी मांग उनके जन्म शताब्दी वर्ष में आखिर मान ली गयी है. नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से विभूषित करने की अनुशंसा पांच बार केंद्र को भेजी थी
मुकेश सहनी ने पीएम मोदी को दी बधाईबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न दिए जाने का मुकेश सहनी ने स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को बधाई दी सहनी ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं समाजवाद के लिए संघर्षरत तथा अतिपिछड़ों, शोषितों, पीड़ितों, वंचितों की आवाज ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत उनकी 100वीं जयंती पर केंद्र सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने का फैसला स्वागत योग्य है.
Also Read: Karpoori Thakur Jayanti: ऐसे थे कर्पूरी ठाकुर, सख्त प्रशासक और बेमिसाल राजनेता..