20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajya Sabha Election 2020 : राजद आज कर सकता है राज्यसभा के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा, जानें कौन हैं दावेदार

महागठबंधन दलित प्रत्याशी उतारकर यह संदेश देना चाहता है कि महागठबंधन ही दलितों का असली शुभ चिंतक है़

पटना : राज्यसभा के लिए राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन के प्रत्याशी की घोषणा सोमवार की शाम तक की जा सकती है़

दिवंगत नेता राम विलास पासवान की पत्नी रीना पासवान महागठबंधन की प्राथमिकता में हैं. उसने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है़ महागठबंधन के विभिन्न घटक दल कांग्रेस और वाम दल के शीर्ष नेताओं ने भी इस संदर्भ में उनसे प्रयास साधा है़

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक अगर राजद को रीना पासवान की तरफ से निराशा मिलती है तो भी महागठबंधन अपना प्रत्याशी उतारेगा़ दरअसल ऐसी परिस्थिति में महागठबंधन की ओर से राजद के दलित नेता को सामने लाया जायेगा़

रविवार की शाम राजद के जिन दलित नेताओं के नामों की चर्चा है,उनमें श्याम रजक सबसे प्रमुख बताये जा रहे हैं. इसके अलावा राजद की दलित नेत्री समता देवी या पार्टी का कोई मांझी नेता प्रत्याशी बनाया जा सकता है़

सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन दलित प्रत्याशी उतारकर यह संदेश देना चाहता है कि महागठबंधन ही दलितों का असली शुभ चिंतक है़ जिसे आगामी चुनावों में भुना सकें.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें