संजय यादव को राज्यसभा भेजे जाने पर JDU भड़की, पढ़िए आरजेडी के बागी विधायक चेतन आनंद ने क्या कुछ कहा

तेजस्वी यादव के निजी सलाहकार रह चुके संजय यादव को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर बिहार में एक बार सियासी हलचल तेज हो गई है.

By RajeshKumar Ojha | February 15, 2024 3:32 PM
an image

मनोज झा और संजय यादव को राज्यसभा भेजे जाने पर जदयू ने गुरुवार को आरजेडी पर तंज कसा है. आरजेडी के ये दोनों नेता आज 15 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन जमा करने का आज आखिरी दिन है. इधर, तेजस्वी यादव के निजी सलाहकार रह चुके संजय यादव को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर बिहार में एक बार सियासी हलचल तेज हो गई है. नीतीश कुमार की पार्टी भड़क गई है. उनको लालू की पार्टी के एक बागी नेता का भी समर्थन मिल गया है. गुरुवार को जदयू प्रवक्ता प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसपर सवाल भी खड़े किए हैं.

Also Read: Bihar Floor Test: अविश्वास प्रस्ताव से पहले समझें बिहार विधानसभा में सीटों का अंकगणित

नीरज कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए आरजेडी के चार वरिष्ठ नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि पार्टी ने इन्हें क्यों अवसर नहीं दी. अपने बयान में नीरज कुमार ने श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी और शिवानंद तिवारी जैसे नेताओं का नाम लिया है.

नीरज कुमार ने वैसे तो इस पूरे प्रकरण को लेकर कहा कि यह तो “आरजेडी का आंतरिक मामला है, फिर भी लालू प्रसाद यादव ने राजनीति में चलाया साला राज, बेटा को मौका मिला तो चलाया निजी सहायक राज. बिहार के कार्यकर्ता पर भरोसा नहीं तो हरियाणा की राजनीतिक नस्ल पर भरोसा किया. श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी जैसे नेता मुंह देखते रह गए. अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ों की बात करने वाले ने आज हरियाणा की राजनीतिक नस्ल पर भरोसा किया. निजी सहायक पर भरोसा किया. राजनीतिक कार्यकर्ता की हकमारी करना इनका डीएनए रहा है.”

बताते चलें कि संजय यादव तेजस्वी यादव के निजी सलाहकार रह चुके हैं. वे हरियाणा के रहने वाले हैं. काफी लंबे समय से आरजेडी के लिए काम कर रहे हैं. जमीन के बदले नौकरी के घोटाले में भी वो जांच के दायरे में रह चुके हैं. पहली बार आरजेडी से वह राज्यसभा जाने वाले हैं.

Exit mobile version