बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. रविवार को पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील मोदी ने कहा कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह बेल पर जेल से बाहर आये हुए है. कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर 2013 में कैमूर जिले के रामगढ़ थाने में 3653 क्विंटल चावल गबन करने का मामला दर्ज है. वर्तमान में बिहार सरकार का 12 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है. इसके लिए सुधाकर सिंह को जेल भी जाना पड़ा था. इसलिए सुधाकर सिंह को सरकार में मंत्री बने रहने का अधिकार नहीं है.
सुशील मोदी ने कहा कि सुधाकर सिंह मंत्री पद पर आते ही बयान दिया कि बिहार सरकार की नीति गलत है. उसे बदलवाएंगे. हमें डर है कि वे लालू यादव से मिल राहत ले सकते है. उन्होंने सरकार से कार्रवाई करने की मांग भी की है. सुशील मोदी यह भी कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने अपने दो बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव व राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपने बेटे को मंत्री बना दिया. सुशील मोदी ने आशंका जताई कि कहीं लालू यादव और जगदानंद सिंह के दबाव में कानून ही न बदल दिया जाए. उन्होंने कहा कि जिले से लेकर हाईकोर्ट तक कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को राहत नहीं मिली है और वर्तमान में वे सुप्रीम कोर्ट से बेल पर हैं.
बिहार में आरोप-प्रत्यारोप जारी है. शुक्रवार को रामानंद यादव ने बयान दिया था कि सुशील कुमार मोदी कह रहे हैं कि मैं बाहुबली हूं, लेकिन सुशील मोदी से ज्यादा बाहुबली कोई नहीं है. मंत्री ने आरोप लगाया था कि डिप्टी सीएम रहते सुशील कुमार मोदी ने पटना की लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा किया है. इसके बाद रामानंद यादव के आरोप पर सुशील मोदी ने ट्वीट कर जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है कि पटना का खेतान मार्केट लालूजी की कृपा से 1995 में तैयार हुआ. लोदीपुर का मॉल किसका है मुझे पता नहीं. ये दोनों संपत्ति यदि मेरी या मेरे परिवार की है तो आज ही मैं लालू परिवार को गिफ्ट करने के लिए तैयार हूं.