Rajyasabhaelection2020 : सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार

बीजेपी ने किया राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा, BJP announced Rajya Sabha candidate

By Kaushal Kishor | March 11, 2020 6:23 PM

पटना : बिहार में राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने राज्यसभा सांसद की उम्मीदवार के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर के नाम की घोषणा की है. विवेक ठाकर विधान पार्षद रह चुके हैं.

विवेक ठाकुर ब्रह्मपुर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. वह करीब एक साल तक विधान पार्षद भी रहे हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके विवेक ठाकुर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक विवेक ठाकुर ने कानून की पढ़ाई भी की है. मालूम हो कि सीपी ठाकुर का राज्यसभा में कार्यकाल 9 अप्रैल, 2020 को खत्म हो रहा है.

नयी दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में नौ राज्यों के उम्मीदवारों की घोषणा की गयी. इनमें बिहार से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए विवेक ठाकुर के नाम की घोषणा की गयी.

Next Article

Exit mobile version