26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राकेश झुनझुवाला: स्टॉक मार्केट का किंग बुल, जाने उनके ऐसे टिप्स जिन्हें अपना कर बन सकते हैं सफल ट्रेडर

राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद दलाल स्ट्रीट में काफी निराशा है. उन्होंने कई निवेशकों को सलाह देकर करोड़पति बनाया इसलिए उन्हें किंग बुल भी कहा जाता था. झुनझुनवाला हमेशा जोखिम उठाने की सलाह देते थे. आइए राकेश झुनझनुवाला के बारे में कुछ बातें जानते हैं.

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के भारत के स्टॉक मार्केट इवेस्टरों में काफी निराशा है. वो अपने पीछे शानदार विरासत और करीब 5 अरब डॉलर की वेल्थ छोड़कर गए हैं. दलाल स्ट्रीट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला दिल और किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. हालांकि झुनझुनवाला की कहानी बियर से बुल बनने की कहानी काफी रोचक है. मार्कट की जानकार और सीएस सरिता पांडेय बताती हैं कि राकेश झुनझुनवाला के दूर की सोचकर निवेश करते थे. छोटे फायदे के बजाए वो दूर के लाभ के बारे में सोचते थे.

सरिता बताती है कि वो कंपनी में निवेश की कीमत को नहीं बल्कि निवेश की वैल्यू को देखकर इंवेस्ट करते थे. यही कारण है कि उन्होंने केवल 3 रूपये के टाइटन के शेयर को खरीदा. आज उस निवेश की वैल्यू हजारों करोड़ की हो गयी है. राकेश झुनझुनवाला के कई ऐसे टिप्स हैं जिन्हें अगर कोई ध्यान में रखे तो एक सफल निवेशक के रूप में उभर सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें