Bihar: किसान नेता राकेश टिकैत ने अब बिहार में ‘आंदोलन का अखाड़ा’ बनाने की बात कही, जानें क्या है मामला
Bihar Politics: राकेश टिकैत ने सीएम नीतीश के नाम पत्र में लिखा है कि 'महोदय आपको अवगत कराना है कि बिहार में पिछले 15-16 साल से मंडियां बंद है. इस वजह से बिहार के किसान को फसल बेचने का उचित प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा है.
Bihar news: चर्चित किसान नेता राकेश टिकैत ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है. पत्र में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से बिहार में मंडी क़ानून को वापस लाने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर टिकैत ने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. बता दें कि बिहार में लगभग 16 साल पहले मंडी व्यवस्था को खत्म कर दी गयी थी. लेकिन अब एक बार फिर से इस व्यवस्था को शुरू करने की मांग बढ़ती जा रही है.
‘लागत से भी कम दाम पर अन्न बेच रहे बिहार के किसान’
राकेश टिकैत ने सीएम नीतीश के नाम पत्र में लिखा है कि ‘महोदय आपको अवगत कराना है कि बिहार में पिछले 15-16 साल से मंडियां बंद है. इस वजह से बिहार के किसान को फसल बेचने का उचित प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा है. राज्य के किसान लागत से कम मूल्य अन्न को बेचने के लिए विवश हैं. जिस वजह से बिहार के किसानों की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है.’
आंदोलन की चेतावनी दी
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि ‘बिहार के किसानों के पास खेती करने के लिए बीज तक के पैसे नहीं है. यहां के किसान दूसरे प्रदेशों में जाकर मज़दूरी करने के लिए मजबूर है. धन की कमी के चलते किसान परिवार से आने वाले छात्रों की शिक्षा पर बहुत असर पड़ रहा है. टिकैत ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि मुख्यमंत्री जी से हमारा नम्र अनुरोध है कि बिहार में दोबारा से मंडी व्यवस्था शुरू की जाए. इसके अलावे किसानों को उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य की राशि भी दी जाए. अगर यह काम नहीं होता है तो वे बिहार में भी बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.’
पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने उठायी थी मांग
गौरतलब है कि बीते दिनों पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने बिहार में मंडी व्यवस्था को लेकर अपने ही सरकार पर जमकर निशाना साधा था. इसके बाद सरकार ने कैबिनेट में जल्द ही मंडी व्यव्सथा लाने के लिए प्रस्ताव की घोषणा की थी. इसके बाद महागठबंधन की सरकार में कई दिनों तक बड़ा विवाद होते रहा था. जिसके बाद सुधाकर सिंह को अंत में मंत्री पद से इस्तिफा देना पड़ा था. सुधाकर सिंह के बाद अब राकेश टिकैत ने भी बिहार में मंडी व्यव्स्था को दोबारा शुरू करने की मांग की है. इस वजह से बिहार में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गयी है.