Video: पीएम मोदी की कलाई पर बंधेगी मिथिला की राखी, सिक्की घास व शुद्ध खादी के सूत से की गई है तैयार
रक्षाबंधन के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के कलाई पर इस वर्ष दरभंगा जिला के खादी भंडार, रामबाग की कामगार राधा झा राखी बंधेगी. जिसके लिए राधा देवी अपने परिजन के साथ रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गई है.
Raksha Bandhan 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दरभंगा खादी भंडार रामबाग की कामगार राधा झा के बनाये इको फ्रेंडली राखी बांधेंगे. इस खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. लोग खुद को गौरवान्वित महसूस रहे हैं. जानकारी देते हुए दरभंगा खादी भंडार के प्रबंधक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि राखी में सिक्की घास व शुद्ध खादी सूत का प्रयोग कर इसे इको फ्रेंडली बनाया गया है. राखी बनाने का मौका जिस कामगार को मिला है, वे मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के मकरन्दा निवासी नरेश झा की पत्नी व ठक्कन झा की पुत्रवधू हैं. उन्होंने बताया कि पीएम भी अपने मन की बात के माध्यम से लोगों को खादी व खादी ग्रामोद्योग उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं. यह बहुत खुशी का क्षण है कि इस खादी भंडार के एक कामगार का चयन प्रधानमंत्री के लिए राखी बनाने के लिए हुआ है. यह पूरे मिथिला के लिए गौरव का विषय है. वहीं ठक्कन झा ने बताया कि वे भी गत कई वर्षों से खादी ग्रामोद्योग से जुड़े हुए हैं. अपनी पुत्रवधू के द्वारा बनायी गयी राखी प्रधानमंत्री की कलाई पर बांधे जाने की खबर सुनकर उन्हें काफी प्रसन्नता है.