Raksha Bandhan 2021: बिहार के डाकघरों में सोमवार से मिलेगा राखी स्‍पेशल लिफाफा, मिलेगी ये सुविधा

सूबे के डाकघरों में सोमवार से वाटर प्रूफ स्पेशल राखी का लिफाफा मिलना शुरू हो जायेगा. डाक विभाग (बिहार सर्कि‍ल) ने रक्षाबंधन के पहले देश-विदेश तक राखी पहुंचाने की योजना तैयार की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2021 8:36 AM

पटना. सूबे के डाकघरों में सोमवार से वाटर प्रूफ स्पेशल राखी का लिफाफा मिलना शुरू हो जायेगा. डाक विभाग (बिहार सर्कि‍ल) ने रक्षाबंधन के पहले देश-विदेश तक राखी पहुंचाने की योजना तैयार की है.

इस बार रक्षाबंधन 22 अगस्त को है. राखी वाले लिफाफे को अलग बैग में बंद करके भेजा जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार डाक विभाग ने इस वर्ष वक्‍त से और सुरक्षित राखी पहुंचाने की व्यवस्था की है.

रक्षाबंधन आने में एक माह से कम वक्‍त है. इस देखते हुए सोमवार से डाकघरों में राखी भेजने के लिए स्पेशल लिफाफे की बिक्री शुरू कर दी जायेगी. यह स्‍पेशल लिफाफा वाटर प्रूफ है. डाक विभाग ने एक लिफाफे की कीमत दस रुपये रखी है.

राखी भेजने पर डाक टिकट अलग से लगाना पड़ेगा. डाक विभाग ने इस बार विदेश भी राखी वक्‍त पर पहुंचाने की पुख्‍ता व्यवस्था की है.

डाक निदेशक (पूर्वी प्रक्षेत्र) पवन कुमार ने बताया कि सोमवार से डाकघरों में राखी वाले लिफाफे की सेल शुरू हो जायेगी. हर जगह पर्याप्‍त संख्‍या में स्‍पेशल लिफाफे हैं. राखी को वक्‍त से पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने विशेष व्यवस्था की है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version