Raksha Bandhan: 11 या 12 अगस्त को बांधी जाएगी राखी? जानें दोनों दिन के शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधते हुए आरती उतारती हैं और भगवान से उनके जीवन में सुख-समृद्धि और लंबी आयु कामना करती हैं. इस बार सुबह से शाम तक भद्रा रहेगी. ऐसे में आइए जानते हैं रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त कब रहेगा?
पटना. रक्षाबंधन की तारीख को लेकर इस बार कुछ संशय की स्थिति बनी हुई है. दरअसल 11 और 12 अगस्त दो दिन रक्षाबंधन का त्योहार है, इस बार सावन पूर्णिमा तिथि दो दिन है. 11 अगस्त गुरुवार को भद्रा का साया भी रहने वाला है, जिसकी वजह से लोगों के मन में भ्रम है कि रक्षाबंधन का पर्व 11 या 12 अगस्त को मनाया जाए. रक्षाबंधन का त्योहार हर वर्ष सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर भद्रारहित काल में मनाया जाता है. यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, स्नेह और प्यार का प्रतीक है.
पूर्णिमा है दो दिन
पंचांग के अनुसार सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त 2022 को 10 : 38 AM से प्रारंभ होगी और अगले दिन यानी 12 अगस्त 2022 को प्रात: 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में लोग इस संशय में हैं कि रक्षा बंधन का पर्व 11 अगस्त को मनाया जायेगा या फिर 12 अगस्त को. हिंदू पंचांग में रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाने की बात कही जा रही है लेकिन 11 अगस्त को भद्रा काल की साया होने के कारण कुछ लोग रक्षा बंधन 12 अगस्त को मनाने की बात कर रहें हैं. ऐसे में आइये जानें रक्षा बंधन की कंफर्म तारीख और दोनों दिन के शुभ मुहूर्त.
11 अगस्त को भद्राकाल भी है
पंचांग के अनुसार सावन पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को 10:39 AM से शुरू होगी और 12 अगस्त को 7:05 AM पर समाप्त होगी. 11 अगस्त को भद्राकाल सुबह से रात 08 बजकर 51 तक है. हिंदू धर्म की मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है. इसलिए भाइयों को राखी न तो भद्राकाल में बांधी जा सकती है और न ही रात में. जबकि 12 अगस्त को भी सुबह 7 बजकर 05 तक पूर्णिमा तिथि रहेगी. इस समय भद्रा भी नहीं है और उदयातिथि भी है. इसलिए कुछ लोग 12 अगस्त को ही राखी बांधने को शुभ मान रहें हैं. यदि आप 12 अगस्त को राखी बांधने की सोच रहें हैं तो सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले ही राखी बांध दें.