21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha bandhan पर मुजफ्फरपुर में कही खुशी तो कही गम, अलग- अलग हिस्सों में हुए सड़क दुर्घटना में 2 की मौत

मुजफ्फरपुर के अलग- अलग हिस्सों में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. अहियापुर के कोल्हुआ पैगंबरपुर वार्ड नंबर- 4 में एक्सयूवी कार चला रहे एक लड़का ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया. वहीं, सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर सड़क अंतर्गत गोपालपुर मंदिर के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार की मौत हो गयी.

मुजफ्फरपुर. जिले में राखी का पर्व कही खुशी तो कही गम लेकर आया. जिले के अलग- अलग हिस्सों में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. अहियापुर के कोल्हुआ पैगंबरपुर वार्ड नंबर- चार में एक्सयूवी कार चला रहे एक लड़का ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया. घटना बुधवार देर शाम की है. हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, एनएच 77 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर सड़क अंतर्गत गोपालपुर मंदिर के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक का पुत्र दुर्घटना में घायल हो गया.

लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया

जिले के अहियापुर के कोल्हुआ पैगंबरपुर वार्ड नंबर- चार में एक्सयूवी कार चला रहे एक लड़का ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया. घटना बुधवार देर शाम की है. हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान स्व महादेव राम की पत्नी कलावती देवी (61 वर्ष) के रूप में हुई है. मृत महिला गोबरसही स्थित अपने ससुराल से मायके राखी बांधने आयी हुई थी. घटना के बाद चालक मौके पर ही कार को छोड़कर फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़फोड़ करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

काफी मशक्कत के बाद जाम हटा

लोगों का आरोप था कि एनएच तो है नहीं, ग्रामीण सड़क पर नाबालिग को कार देकर जान बूझ कर महिला को ठोकर मारकर हत्या किया गया है. घटना के बाद दो पक्षों में तनाव की स्थित उत्पन्न हो गयी. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची . पुलिस टीम करीब तीन घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को उचित मुआवजा दिलाने व आरोपी चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर हंगामा शांत हुआ. वहीं, पुलिस ने एक्सयूवी 500 कार को जब्त कर थाने ले आई है.

रक्षाबंधन में राखी बंधवाने जा रहा था

सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर सड़क अंतर्गत गोपालपुर मंदिर के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक का पुत्र दुर्घटना में घायल हो गया. घटना गुरुवार की दोपहर के आसपास की है. मृतक की पहचान हथौड़ी थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव के (45) वर्षीय हरिकिशोर सिंह के रूप में हुई है. दुर्घटना में गंभीर रूप से मृतक का 10 वर्षीय पुत्र जख्मी हो गया. इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. मृतक हरिकिशोर सिंह साइकिल से रून्नीसैदपुर थाना के अथरी गांव अपनी बहन के यहां रक्षाबंधन में राखी बंधवाने जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही आस पड़ोस के गांव के लोग एनएच 77 को जाम कर दिया. मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को समझा कर उचित मुआवजा दिलाने की बात कह कर जाम को हटाया. उसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें