profilePicture

किशनगंज के सरकारी स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द, डीईओ के आदेश के बाद शिक्षकों में रोष

किशनगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक आदेश जारी कर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रक्षाबंधन का अवकाश रद्द कर दिया है. इस फैसले के बाद जिले के शिक्षकों में रोष है. इस विषय पर शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीईओ से मुलाकात की है.

By Anand Shekhar | August 29, 2023 9:56 PM
an image

रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर इस बार लोगों में काफी कन्फ्यूजन है. इस बार कुछ जगहों पर 30 अगस्त तो कुछ जगहों पर 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. यह संशय सिर्फ आम लोगों में ही नहीं बल्कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में भी है. किशनगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा रक्षाबंधन की छुट्टी को लेकर अब तीन आदेश जारी किए जा चुके हैं. किशनगंज में पहले 31 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी दिए जाने का आदेश जारी किया गया. इसके बाद इसे बदल कर 31 अगस्त किया गया. अब मंगलवार को एक और आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द किए जाने की बात कही गई है.

डीईओ से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल

मंगलवार को रक्षा बंधन के अवकाश को रद्द किए जाने के आदेश के बाद बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ किशनगंज का एक शिष्टमंडल मंगलवार की शाम को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने पहुंचा. शिक्षकों ने जानने का प्रयास किया की पूर्व से निर्धारित रक्षाबंधन की छुट्टी को आखिर क्यों रद्द कर दिया गया? विभाग के इस आदेश से समस्त शिक्षकों में आक्रोश है. रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द करना न्यायसंगत नहीं है.

क्या बोले डीईओ और शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष

डीईओ ने कहा कि कल के वीसी (वीडियो कान्फ्रेंसिंग) में कहा गया कि रक्षा बंधन के अवकाश को रद्द करते हुए विद्यालय का संचालन किया जाए. इसी आधार पर मैंने लेटर निकाला. इस पर राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राग़ीबुर्रहमान ने कहा कि आप किसी भी आला अधिकारी का मौखिक आदेश पर कैसे छुट्टी को रद्द कर सकते हैं. जबकि आला अधिकारी का कोई लिखित प्रमाण नहीं है. रक्षा बंधन हमारा एक महत्वपूर्ण त्योहार है और हमेशा से इस त्योहार में अवकाश रहा है. रक्षा बंधन के अवकाश को रद्द करना बेहद खेदजनक और आश्चर्यजनक है. संघ इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. लम्बी वार्ता के बाद डीईओ ने कहा कि बुधवार के वीसी में इस मुद्दे पर मार्गदर्शन लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस अवसर काफी संख्यां में शिक्षक उपस्थित थे.

राज्य में रक्षाबंधन की छुट्टी 31 अगस्त को

वहीं राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश के राजकीय / राजकीयकृत / परियोजना / उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी 31 अगस्त को घोषित की गयी है. इससे पहले सरकारी कैलेंडर में रक्षाबंधन का अवकाश 30 अगस्त को घोषित किया गया था. शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संदर्भ में जरूरी आदेश सोमवार को जारी कर दिया है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद के अनुरोध पर ऐसा किया गया है. इसके बाद राज्य के अधिकांश जिलों में 31 अगस्त को छुट्टी का ऐलान हो चुका है. लेकिन किशनगंज में छुट्टी रद्द कर डी गई है.

Also Read: Video: पीएम मोदी की कलाई पर बंधेगी मिथिला की राखी, सिक्की घास व शुद्ध खादी के सूत से की गई है तैयार

कब है रक्षाबंधन, पंडितों ने बताया…

पं. प्रभात मिश्र ने बनारसी पंचांग के हवाले से बताया कि 30 अगस्त को रात 8.57 बजे से 31 अगस्त की सुबह 8 बजकर 46 मिनट तक रक्षाबंधन का मुहूर्त है. 30 अगस्त की शाम 8.57 बजे तक भद्रा रहेगा. इसके बाद पूर्णिमा की शुरुआत हाेगी, जाे 31 अगस्त की सुबह 7:46 मिनट तक रहेगी. इसलिए इस बार भाई-बहन के प्रेम व विश्वास का त्याेहार रक्षाबंधन 31 अगस्त काे ही मनाया जायेगा. पंडिताें के अनुसार, भद्रा में रक्षाबंधन नहीं करना चाहिए. इसलिए सुबह में ही रक्षाबंधन मनाएं. 30 अगस्त की शाम से पूर्णिमा हाेने पर भी रात्रि में रक्षा सूत्र बांधने की परंपरा नहीं है.

गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि रक्षा बंधन काे लेकर लाेगाें में काेई संशय नहीं हाेना चाहिए, क्याेंकि इस बार निर्विवाद रूप से 31 अगस्त काे ही रक्षाबंधन का त्याेहार मनाया जायेगा. इधर पं. धीरज शर्मा पं. विनाेदानंद झा ने भी इस पर अपनी सहमति दी है. वहीं पं. हरिशंकर पाठक ने महावीर पंचांग का हवाला देने हुए कहा कि 30 अगस्त बुधवार की शाम 8 बजकर 57 मिनट तक भद्रा रहेगा.

Next Article

Exit mobile version