अयोध्या में आज रामलला विराजमान होने वाले हैं. ऐसे में पूरी राजधानी व आसपास के इलाके में उत्साह की लहर है. भगवान राम की अगवानी में पटनावासी भी जुटे गये हैं. गली, मुहल्ले, घर, अपार्टमेंट, दुकान या शॉपिंग मॉल, हर जगह भगवान राम व अयोध्या के राम मंदिर के कटआउट लगे हैं. इस बीच राजधानी का हर-चौक -चौराहे पर लोग मिट्टी के दीपक, पूजन सामग्री, पताका, घी और तिल का तेल खरीदने में महिलाएं और पुरुष देर रात जुटे रहे. बाजार का माहौल बिल्कुल दीपावली की तरह दिख रहा था.
फूलों की दुकानों पर भी लोग फूल की माला खरीदने में व्यस्त थे. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गेंदा फूल की मांग सबसे अधिक थी. मांग को देखते हुए दुकानदारों में आम दिनों के बदले दोगुनी से अधिक कीमत वसूली. सामान्य दिनों में दस रुपये में बिकने वाली माला 20 रुपये प्रति पीस में बिकी. डाकबंगला चौराहे पर श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा का कार्यक्रम होगा. इसमें शाम पांच बजे राज्यपाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ दीपोत्सव शुरू होगा. इसमें 51 हजार दीप जलाये जायेंगे. महावीर मंदिर, श्री गौड़ीया मठ- मंदिर, इस्कॉन मंदिर, बिड़ला मंदिर, दादी जी मंदिर, गर्दनीबाग ठाकुरबड़ी, नागाबाबा ठाकुरबाड़ी, पंचरूपी हनुमान मंदिर, श्री साईं शिव कृपा मंदिर आदि में अनुष्ठान के अलावा भंडारे का आयाेजन किया गया है. मंदिरों को रंगीन बल्बों व फूलों से सजाया गया है.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पटना में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. मदिरों सहित संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी की जा रही है. इसके लिए 50 मजिस्ट्रेट व 150 पुलिस पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. महावीर मंदिर में बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस जवान तैनात किये गये हैं. मंदिर में आनेवाले श्रद्धालुओं का प्रवेश पंक्तिबद्ध होगा.
इस्कॉन मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, श्रीगौड़ीय मठ सहित ग्रामीण इलाके में प्रमुख मंदिरों में भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अनुमंडलों में एसडीओ व एसडीपीओ को अपने स्तर से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि डाकबंगला चौराहे पर श्रद्धालुओं की संभावित काफी भीड़ को लेकर सुरक्षा सहित ट्रैफिक का इंतजाम किया गया है.