लाइव अपडेट
45 झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
पटना के डाकबंगला चौराहा सीएम नीतीश कुमार पहुंच गये है. साथ कई मंत्री समेत बड़ी संख्या में अफसर भी मौजूद है. इस बार पटना में 45 झांकिया आकर्षण का केंद्र है.
पहली बार मंदिर पर ड्रोन से हुई फूलों की बारिश
दोपहर 12 बजते ही रामलला का प्राकट्य हुआ. आचार्य किशोर कुणाल ने रिमोट से रामलला के विशेष चित्र का अनावरण किया. आसमान से तीन ड्रोन से फूलों की वर्षा हुई. लगभग आधे घंटे तक हुई पुष्पवृष्टि से ऐसा लगा जैसे देवलोक से देवता गण भगवान राम के पृथ्वी लोक अवतरण के अवसर पर उनका नमन-अभिनन्दन कर रहे हों. महावीर मंदिर और बिहार के इतिहास में पहली बार मंदिर के ऊपर ड्रोन से पुष्पवृष्टि की गयी. इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित थे. भगवान राम के प्राकट्य के बाद आरती हुई.
रात नौ बजे से ही लगने लगी थी रामभक्तों की भीड़
शनिवार की रात नौ बजे से पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालु कतार में लग गये थे. देखते-देखते श्रद्धालुओं की लाइन लगभग दो किलोमीटर लंबी लग गयी.
रामनवमी को लेकर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
चकिया. रामनवमी के मौके पर रविवार लोग मंदिरों से लेकर घरों तक तैयारी में लगे दिखे. शहर स्थित विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. इस मौके पर होने वाले ध्वजारोहण को लेकर श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचते दिखाई दिए. शहर के प्रसिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर,बड़ा बाजार स्थित हनुमान मंदिर, केसरिया रोड स्थित हनुमान मंदिर सहित विभिन्न मठ-मंदिरों मे विशेष तैयारियां की गयी. इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने भव्य जुलूस निकाला.
रामनवमी पर पुरैनी में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा गणेशपुर का आखेरा चौक से होते हुए मुख्य बाजार मारवाड़ी मोहल्ला होते हुए पुनः अखेड़ा चौक पर समाप्त हुआ.
सहरसा रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा
रामनवमी पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
मधेपुरा के उदाकिशुनगंज स्थित बैंक चौक के नाथ बाबा के प्रांगण से रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा राम जानकी सेवा कमेटी के तत्वावधान में निकाली गयी. इसमें कमेटी के सदस्यों के अलावा नगर के हजारों राम भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
रामनवमी पर गाजेबाजे के साथ निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
पटना के खोदावंदपुर रामनवमी के मौके पर रविवार को गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा पुलिस प्रशासन की देखरेख में राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर से प्रारंभ हुई और बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 होते हुए दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक पहुंची.
निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
पुसौली. रामनवमी के अवसर पर फकराबाद में शोभायात्रा जुलूस निकाला गया. फकराबाद गायत्री मंदिर से शोभा यात्रा शुरू होकर पूरे फकराबाद गांव घूमते हुए बाजार में पहुंचेगा. शिव शक्ति युवा क्लब फकराबाद के तत्वावधान में शोभायात्रा व जुलूस निकाला गया है.
रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा
पटना में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा अब कुछ ही देर में निकाली जाएगी. शोभायात्रा की तैयारियां पूरी हो गयी है. आज पूरा शहर श्रीराम के नारों से गूंज रहा है.
काली पूजा में नवमी को दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
नवादा के अकबरपुर में चैत नवरात्र के नौवें दिन मां काली की पूजा का बड़ा ही महत्व है. मां काली की पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गयी. मान्यता है कि मां की पूजा से अकाल मृत्यु और अनेक बाधाओं से मुक्ति मिलती है. सच्चे मन से मां काली की पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को मां का आशीर्वाद मिलता है और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.
नवमी को मां नकटो के दरबार में उमड़े हजारों श्रद्धालु
गोपालगंज के बरौली प्रखंड स्थित देवीगंज में मां नकटो का दरबार चैत नवरात्र की नवमी को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों लोगों ने माता रानी के दर्शन कर अपनी मनवांछित मुराद के लिए पूजा-अर्चना कर मां से प्रार्थना की. मां नकटो के ऐतिहासिक मंदिर में रविवार को अहले सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है और केवल आसपास ही नहीं, बल्कि सीवान, गोपालगंज, छपरा, सोनपुर सहित यूपी के देवरिया, बलिया, पडरौना और झारखंड से भी लोग पहुंच कर माता रानी के दर्शन कर रहे है.
पटना में शोभा यात्रा की तैयारियां पूरी
पटना में कुछ ही देर बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी. रामनवमी पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह शोभा यात्रा अशोक राजपथ पर पीरबहोर, कदमकुआं, गांधी मैदान होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचेगी.
पटना के डाकबंगला चौराहा से निकलेगा रामनवमी का जुलूस
पटना के डाकबंगला चौराहा से रामनवमी का जुलूस निकलेगा. डाकबंगला चौराहा पर सभी झांकियों का स्वागत किया जाएगा. इस दौरान तमाम मंत्री और अफसर भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी यहां आने की संभावना है. इसे देखते हुए सुरक्षा से जुड़े अफसरों ने पहले ही वहां ड्यूटी संभाल ली है.
पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने रामनवमी के अवसर पर विधि -व्यवस्था, जिला नियंत्रण कक्ष और चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया. पटना महावीर मंदिर में दर्शन का कार्य शांतिपूर्वक जारी है.
मां अंबिका भवानी मंदिर में आस्था का सैलाब
रामनवमी को लेकर सारण जिले के दिघवारा प्रखंड के आमी स्थित मां अंबिका भवानी मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. लगभग डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां अंबिका के दरबार में हाजिरी लगाकर अपनी मन्नतों के पूर्ण होने की कामना की. इस दौरान मंदिर के चप्पे-चप्पे पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. हर किसी ने आस्था, उमंग और उत्साह के साथ मां अंबिका की विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की.
श्रद्धालुओं की कम नहीं हो रही भीड़
पटना के महावीर मंदिर में भक्तों की संख्या कम नहीं हो रही है. पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में लगी है. श्रद्धालु कतारों में मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. महावीर मंदिर के ऊपर ड्रोन से फूलों की बारिश की जा रही है.