रामनवमी हिंसा: सासाराम-नालंदा में हिंसा थमी, पर घर छोड़ लोग कर रहे पयालन, जानिए क्या है पूरे मामले का सच
बिहार में रामनवमी पर नालंदा, सासाराम, गया और नवगछिया में हिंसा के मामले सामने आया है. हिंसा में दोनों पक्षों को नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि, पिछले कुछ वक्त से सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है. मगर मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अब सासाराम में लोग अपना घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं.
बिहार में रामनवमी पर नालंदा, सासाराम, गया और नवगछिया में हिंसा के मामले सामने आये है. हिंसा में दोनों पक्षों को नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि, पिछले कुछ वक्त से सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है. मगर, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अब सासाराम में लोग अपना घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. लोगों का साफ कहना है कि उन्हें पुलिस और प्रशासन पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. बता दें कि रामनवमी के दूसरे दिन सबसे पहले रोहतास जिले के पहले सासाराम में पथराव-आगजनी हुई. इसके बाद ऐसी ही घटना नालंदा में शुरू हुई. यहां पथराव और आगजनी में पांच लोगों को गोली भी लगी.
बिहार: नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र में कल हुई 2 गुटों में झड़प के चलते धारा-144 लागू है।
मोहम्मद नौशाद आलम नामक एक दुकानदार ने बताया, "हमारे साथ बहुत अन्याय हुआ है। कुछ उपद्रवियों ने मेरी दुकान से सामान लूटा है। कुछ स्थानीय उपद्रवी हैं, मैंने उन्हें चिन्हित किया हुआ है।" pic.twitter.com/HuZ3onRFU1— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2023
हिंसा की घटना के बाद लोगों में डर का माहौल है. पूरे शहर में तबाही के निशान देखने को मिल रहे हैं. बिहारशरीफ की मेन मार्केट में ‘डिजिटल दुनिया’ नाम के एक दुकान में जमकर लूटपाट की गई. उपद्रवी करीब साढ़े तीन करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, लैपटॉप लूट ले गए. ऐसे में लोग हताशा में शहर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. एक व्यक्ति ने बताया कि शहर के पांच मुहल्लों में हिंसा की घटना हुई है. इसमें सहजालाल पीर, कदीरगंज, लखनु सराय रात भर लूट और हिंसा की घटना हुई. जलाल पीर में एक पक्ष के पांच छह घरों को तहस नहस कर दिया गया. ऐसे में कॉलोनी के लोगों ने तय किया कि इलाका छोड़ दिया जाए.
Also Read: रामनवमी हिंसा: बिहार में केवल नालंदा-सासाराम में ही नहीं गया भी हुई थी हिंसा, कई पुलिसकर्मी घायल, जानें अपडेट पुलिस के सामने घर में लगायी आगहिंसा के घटना में पीड़ित एक महिला ने बताया कि उसके घर में पुलिस के सामने आग लगायी गयी. पुलिस के पास मदद के लिए गए तो कहा गया कि पहले जान बचाइये. जान रही तो घर बहुत मिल जाएगा. एक महिला ने बताया कि उसकी पांच बेटियां हैं. दो को दहेज में देने के लिए जेवर सहित सारा सामान घर में रखा था. जब भाग रहे थे तो पुलिसवालों ने कहा कि जाओ घर में ताला क्यों लगा रहे हैं. जबकि, हमलोग ताला लगा रहे थे. फिर उपद्रवियों ने घर में आग लगा दी. मैं कहां जाऊं.
पुलिस ने किया पलायन के दावों का किया खंडनबिहार पुलिस ने सासाराम या बिहारशरीफ से पलायन के दावों का खंडन किया है. पुलिस का कहना है कि यह पूरी तरह निराधार और बेतुकी अफवाह है. किसी ने अपना मोहल्ला नहीं छोड़ा है. यदि आप नाम प्रदान कर सकते हैं, तो कृपया ऐसा करें. हम आम जनता से अपील करते हैं कि ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. सासाराम में स्थिति शांतिपूर्ण और सामान्य है.