बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर के ‘राम’ थामेंगे भाजपा का दामन, 24 को जेपी नड्डा दिलायेंगे पार्टी की सदस्यता

रामचरितमानस को विभाजनकारी ग्रंथ बतानेवाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के राम अब भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं. रामचरित मानस पर बार-बार सवाल खड़े करनेवाले प्रो चंद्रशेखर के बड़े भाई रामचंद्र प्रसाद यादव अब भाजपा में शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2023 4:20 PM

पटना. रामचरितमानस को विभाजनकारी ग्रंथ बतानेवाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के राम अब भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं. रामचरित मानस पर बार-बार सवाल खड़े करनेवाले प्रो चंद्रशेखर के बड़े भाई रामचंद्र प्रसाद यादव अब भाजपा में शामिल होंगे. 24 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष रिटायर्ड प्रोफेसर रामचंद्र प्रसाद यादव पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. मधेपुरा के रहनेवाले रामचंद्र प्रसाद यादव के भाजपा में शामिल होने से कोसी इलाके में भाजपा की ताकत में बढ़ोतरी होने की संभावना जतायी जा रही है.

24 को झंझारपुर में जेपी नड्डा का कार्यक्रम

दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे रामचंद्र प्रसाद यादव ने अपना राजनीतिक सफर लोजपा से शुरू किया था. अब वो भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. प्रो रामचंद्र हाल ही में डीयू के सत्यवती कॉलेज से सेवानिवृत हुए हैं. रिटायरमेंट के बाद रामचंद्र अपनी नयी राजनीतिक पारी भाजपा के साथ शुरू करने जा रहे हैं. 24 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

चंद्रशेखर के थिंकटैंक रहे हैं रामचंद्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगातार अपने विवादित टिप्पणी से असहज करनेवाले शिक्षामंत्री चंद्रशेखर के ‘राम’ को उनका थिंकटैंक माना जाता है. कहा जाता है कि बड़े भाई रामचंद्र यादव की सलाह लेकर ही चंद्रशेखर अब तक का राजनीतिक सफर तय किया है. अब रामचंद्र यादव का भाजपा में जाना रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी कर चर्चित हुए प्रो चंद्रशेखऱ के लिए एक झटका है. राजनीतिक रणनीति बनानेवाले भाई का साथ छूट जाने के बाद शिक्षामंत्री का सियासी सफर कितना आसान रहेगा यह अब देखना होगा.

Next Article

Exit mobile version