Bihar News: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस के बीच जारी सियासी टशन में रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान का नाम भी चर्चा में आ गया है. बताया जा रहा है कि रीना पासवान के नाम का जिक्र चिराग पासवान ने एक पत्र में किया है. दरअसल, रविवार को चाचा पशुपति पारस से मिलने उनके घर चिराग पासवान पहुंचे, जहां मुलाकात नहीं होने पर वे एक पत्र छोड़कर आ गए.
पारस के करीबियों ने बताया कि चिराग पासवान ने पशुपति पारस को एक ऑफर दिया है, जिसमें रीना पासवान को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बात कही गई है. रीना पासवान चिराग पासवान की मां हैं. इधर, बताया जा रहा है कि चिराग पासवान आज मीडिया को संबोधित कर सकते हैं.
चाचा पशुपति पारस द्वारा चिराग पासवान के ऑफर नहीं मानने पर क्या रीना पासवान मोर्चा संभालेंगी? सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक रीना पासवान की ओर से लोजपा की टूट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
लोजपा में टूट से सबसे अधिक नुकसान चिराग पासवान का होता दिख रहा है. बता दें कि रामविलास पासवान ने चिराग की राजनीति एंट्री करवाई. उसके बाद 2014 के चुनाव में चिराग पासवान जमुई से चुनाव लड़ें और जीतकर सदन पहुंचे. चिराग पासवान (Chirag Paswan) को उस समय लोजपा संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं रामविलास पासवान ने बिहार चुनाव से पहले चिराग को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवाया. अब लोजपा में टूट होने से चिराग का राजनीतिक भविष्य दांव पर लग गया है.
रामविलास पासवान ने स्वास्थ्य को देखते हुए चुनाव लड़ने से मना कर दिया था, जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी थी कि रीना पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन रीना हाजीपुर से चुनाव लड़ने से मना कर दी. रीना के मना के बाद ही सीट पशुपति पारस को दी गई.
Also Read: चिराग ने मीडिया से नहीं की बात, सांसद वीणा देवी बोली- टूट नहीं, सिर्फ नेतृत्व बदला है
Posted by: Avinish Kumar Mishra