Loading election data...

RJD को लगा एक और झटका, पूर्व सांसद रामा सिंह ने पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा

वैशाली से सांसद रह चुके रामा सिंह ने मंगलवार को राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना त्याग पत्र लालू यादव को भेज दिया है.

By Anand Shekhar | April 30, 2024 4:09 PM

लोकसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को एक और बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अपना त्याग पत्र भेजा है. जानकारी के अनुसार रामा सिंह अब चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में शामिल हो सकते हैं. वो 2014-2019 में एलजेपी से वैशाली से सांसद रह चुके हैं.

RJD पर लगाए आरोप

रामा सिंह ने इस्तीफा देते हुए राजद पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने अपने त्याग पत्र में लिखा कि राजद अब आपण नीति और सिद्धांतों से भटक चुकी है. इस वजह से मैं पार्टी में काफी उपेक्षित व आहत महसूस कर रहा हूं. इसलिए मैं और मेरे समर्थक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. बता दें कि रामा सिंह की पत्नी महनार विधानसभा से राजद की विधायक हैं.

टिकट न मिलने से चल रहे थे नाराज

बताया जा रहा है कि रामा सिंह शिवहार या वैशाली से लोकसभा का टिकट चाह रहे थे. लेकिन राजद ने शिवहर से ऋतु जायसवाल और वैशाली से मुन्ना शुक्ला को टिकट दे दिया. इस वजह से रामा सिंह नाराज बताए जा रहे थे और आखिरकार मंगलवार को उनकी नाराजगी सामने आ गई. उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

लोजपा छोड़कर राजद में हुए थे शामिल

गौरतलब है कि बिहार की राजनीति में रामा किशोर सिंह काफी प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. वो पांच बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं. रामविलास पासवान के खास माने जाने वाले रामा सिंह लोजपा छोड़कर राजद में शामिल हुए थे. अब एक बार फिर से वो लोजपा (रामविलास) में शामिल हो सकते हैं.

Also Read : पप्पू यादव ने चुनाव में खर्च किए 69.12 लाख रुपये, जानें दो चरणों के चुनाव में किसने कितना खर्च किया?

Exit mobile version