बिहार में रामलखन सिंह यादव ने बड़े पैमाने पर बनवाये कॉलेज, स्मृति समारोह में पत्रिका का हुआ विमोचन
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा जन्म बख्तियारपुर में हुआ है. मेरे पिताजी स्वतंत्रता सेनानी थे और बख्तियारपुर में स्कूल का निर्माण कराया था, साथ ही कॉलेज का निर्माण कराना चाहते थे. इसी दौरान रामलखन सिंह यादव ने बख्तियारपुर में कॉलेज का निर्माण कराया. हम अक्सर जाकर उस कॉलेज को देखते रहते हैं.
पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित रामलखन सिंह यादव स्मृति समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रामलखन सिंह यादव ने पटना, पालीगंज, बख्तियारपुर गया, जहानाबाद, औरंगाबाद सहित कई जगहों में कॉलेज का निर्माण कराया. बिहार के किसी नेता ने इतने बड़े पैमाने पर कॉलेज नहीं बनवाया है. उनका जन्म 9 मार्च, 1920 को हुआ था. हम जब विधायक थे तो उनके मंत्रीत्वकाल को भी नजदीक से देखा था. वे केंद्र और राज्य सरकार में मंत्री रहे थे और विकास के कई कार्य किये थे. वे हमें काफी मानते थे. उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी, शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया, कई स्कूलों और कॉलेजों का निर्माण कराया. उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया. वे चाहते थे कि सभी लोगों तक शिक्षा पहुंचे.
पिताजी कॉलेज का निर्माण कराना चाहते थे : सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा जन्म बख्तियारपुर में हुआ है. मेरे पिताजी स्वतंत्रता सेनानी थे और बख्तियारपुर में स्कूल का निर्माण कराया था, साथ ही कॉलेज का निर्माण कराना चाहते थे. इसी दौरान रामलखन सिंह यादव ने बख्तियारपुर में कॉलेज का निर्माण कराया. हम अक्सर जाकर उस कॉलेज को देखते रहते हैं. उनके पुत्र प्रकाशचंद्र बख्तियारपुर से सांसद थे. उनके बाद बख्तियारपुर से हम सांसद बने. इनसे भी मेरा व्यक्तिगत संबंध है. रामलखन सिंह यादव के पौत्र जयवर्धन यादव विधायक रहते हुए अपने क्षेत्र में काफी काम किये. वे काफी मेहनती हैं.
पत्रिका का हुआ विमोचन
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने डॉ रघुवर प्रसाद द्वारा लिखी पुस्तक रामलखन सिंह यादव- व्यक्तित्व एवं कृतित्व का विमोचन किया. साथ ही दूसरा मत पत्रिका का भी विमोचन किया. उन्होंने चलो चलें कलम की ओर अभियान का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान स्व रामलखन सिंह यादव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी.
Also Read: Exclusive: बिहार सरकार चाहे तो मिल सकती है महंगी बिजली से राहत, जानिए कितनी पड़ेगी सब्सिडी की जरूरत