Ram Lala Pran Pratishtha को लेकर पटना में आम से लेकर खास तक राम की भक्ति में डूबे रहे

Ram Lala Pran Pratishtha श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राजधानी में आम से लेकर विशिष्ट व्यक्ति तक राम की भक्ति में डूबे रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2024 9:01 AM

.श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राजधानी में आम से लेकर विशिष्ट व्यक्ति तक राम की भक्ति में डूबे रहे. राज्यपाल ने लाइव स्ट्रीमिंग से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दर्शन किया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने अपने आवास पर राम ज्योति उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया.

Ram lala pran pratishtha को लेकर पटना में आम से लेकर खास तक राम की भक्ति में डूबे रहे 5
राम की भक्ति में डूबे रहे

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन के दरबार हॉल से लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दर्शन किया. इस अवसर पर राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण उपस्थित थे. राज्यपाल ने बिहार डाक परिमंडल के विशेष आवरण व विरुपण का अनावरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी भारतवासियों की श्रीराम में आस्था है. सबको ऐसा लगता है कि श्रीराम हमारे हैं. यही हमारी एकता का तत्व है और यह जितना मजबूत होगा, हमारा भारत उतना ही श्रेष्ठ बनेगा

Ram lala pran pratishtha को लेकर पटना में आम से लेकर खास तक राम की भक्ति में डूबे रहे 6
नित्यानंद राय ने अपने आवास पर जलाये 11 सौ क दिये

अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपने पटना स्थित आवास पर राम ज्योति उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. नित्यानंद राय ने भगवान श्रीराम की आराधना की और दीप प्रज्वलित किया. इस अवसर पर बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया सहित उनके परिवार के सदस्य आदि मौजूद थे. ‘श्रीराम ज्योति उत्सव कार्यक्रम’ में 11 सौ से ज्यादा मिट्टी के दीपक प्रकाशित किये गये.

Ram lala pran pratishtha को लेकर पटना में आम से लेकर खास तक राम की भक्ति में डूबे रहे 7
प्राण प्रतिष्ठा से पूरा देश हुआ राममय : सम्राट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को राजधानी पटना के अनेक मंदिरों में पूजा-अर्चना व कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद कहा कि आज सनातनियों को कलंक से मुक्ति मिली है और इससे सर्वत्र हर्ष है. शताब्दियों की प्रतीक्षा और संघर्ष के बाद अयोध्या में निर्मित भव्य व नव्य मंदिर में श्रीराम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा देश राममय हो गया है. उन्होंने कहा कि राम सबके हैं. राम बांटते नहीं जोड़ते हैं. श्री चौधरी ने डाकबंगला चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल के साथ शामिल होकर कहा कि आज गौरवान्वित होने का दिन है.

शिव मंदिर पार्क में सुंदरकांड का पाठ

इसके पूर्व उन्होंने एसकेपुरी स्थित शिव मंदिर पार्क में सुंदरकांड का पाठ एवं भंडारा का उद्घाटन किया. श्रीराम जानकी मंदिर, रामदेव कुंज अपार्टमेंट परिसर, स्टेट बैंक के समीप, पश्चिम आनंदपुरी में आयोजित कार्यक्रम, अधिवक्ता एसडी संजय के बंदर बगीचा स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम, पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन द्वारा गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी एवं विधायक संजीव चौरसिया के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर आज के दिन को अविस्मरणीय और सौभाग्य का बताया.

Ram lala pran pratishtha को लेकर पटना में आम से लेकर खास तक राम की भक्ति में डूबे रहे 8
रामलला के वकील रविशंकर प्रसाद का घर हुआ राममय

पूर्व केंद्रीय मंत्री, पटना साहिब सांसद एवं रामलला के वकील रहे रविशंकर प्रसाद के पटना स्थित आवास पर अयोध्या में भव्य दिव्य श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर भजन कीर्तन आयोजित की गयी और प्रसाद का वितरण किया गया. श्री प्रसाद के आवास के मुख्य द्वार पर भगवान श्री राम और अयोध्या मंदिर का झांकी लगी हुई थी, जिस पर बच्चे, बच्चियां तथा मोहल्ले के तमाम लोग सेल्फी ले रहे थे. पूरा क्षेत्र भगवा झंडे और भजन कीर्तन से राममय हो गया और श्रोतागण भजन कीर्तन में ध्यान विभोर थे. श्री प्रसाद ने समस्त क्षेत्रवासियों को इस शुभ दिन पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसा अलौकिक, अद्वितीय और ऐतिहासिक क्षण जीवन में विरले ही आते हैं.

Next Article

Exit mobile version