9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में रामनवमी पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था, महावीर मंदिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक रहेगी लाइन

महावीर मंदिर से श्रद्धालुओं की पंक्ति जीपीओ गोलंबर से होते हुए वीर कुंवर सिंह पार्क के अंदर तक रहेगी. वीर कुंवर सिंह पार्क में श्रद्धालुओं का प्रवेश आर ब्लॉक की ओर स्थित पार्क के द्वार से होगा और निकास पार्क के पूर्वी-दक्षिणी द्वार से पंक्ति के रूप में होगा.

पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के सुव्यवस्थित प्रवेश व निकास के लिए विशेष प्रबंध किये गये हैं. महावीर मंदिर से श्रद्धालुओं की पंक्ति जीपीओ गोलंबर से होते हुए वीर कुंवर सिंह पार्क के अंदर तक रहेगी. वीर कुंवर सिंह पार्क में श्रद्धालुओं का प्रवेश आर ब्लॉक की ओर स्थित पार्क के द्वार से होगा और निकास पार्क के पूर्वी-दक्षिणी द्वार से पंक्ति के रूप में होगा. न्यू मार्केट के सामने, मुख्य सड़क के उत्तरी फ्लैंक की ओर, जीपीओ गोलंबर, डाकबंगला चौराहा और वीर कुंवर सिंह पार्क में अस्थायी नियंत्रण कक्ष रहेगा.

क्यूआरटी की होगी तैनाती

महावीर मंदिर परिसर के पास बने ‘‘मे आइ हेल्प यू’’ में क्यूआरटी व अस्थायी नियंत्रण कक्ष में क्यूआरटी की तैनाती की गयी है. पर्याप्त संख्या में स्ट्राइकिंग फोर्स की व्यवस्था की गयी है. वीर कुंवर सिंह पार्क में पालीवार मेडिकल कैंप व अस्थायी चिकित्सा शिविर रहेगा पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस व गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के अधीक्षकों व निदेशक को ऑपरेशन थिएटर और इमरजेंसी वार्ड को हमेशा तैयार रखने के लिए कहा गया है. महावीर मंदिर व उसके आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं.

महावीर मंदिर की ओर नहीं जायेंगे वाहन

29 मार्च की देर रात से ही महावीर मंदिर व उसके आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था बदल जायेगी. यह व्यवस्था 30 मार्च की देर रात तक बनी रहेगी. किसी भी निजी या व्यावसायिक वाहनों को महावीर मंदिर की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. बुद्ध मार्ग से जीपीओ गोलंबर की ओर, गोरियाटोली से महावीर मंदिर की ओर, डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन गोलंबर की ओर वाहनों को जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार ने अपील की है कि लोग वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य की ओर जाएं.

यहां होगी वाहनों की पार्किंग

पटना जंक्शन महावीर मंदिर के नजदीक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग मल्टीलेवल पार्किंग (बुद्धा स्मृति पार्क के पास), मिलर स्कूल का मैदान, वीरचंद पटेल पथ का फ्लैंक और बुद्धा स्मृति पार्क के सामने हो सकेगी.

समस्या होने पर इन नंबरों पर करें कॉल

  • जिला नियंत्रण कक्ष- 0612-2219810, 0612-2219234

  • आपात नंबर सेवा- 112

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें