बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शाम ढ़ले के साथ ही हिंसा एक बार फिर से भड़क गयी. यहां दो पक्षों में करीब 12 राउंड फायरिंग हुई है. इसमें एक व्यक्ति के भी घायल होने की सूचना है. घटना सहजलाल पीर में हुई है. बता दें कि इलाके में पहले से भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है. हालांकि, घटना के बाद लोगों में भय और ज्यादा बढ़ गया है.
रामनवमी शोभायात्रा में हुई घटना के संबंध में शनिवार को समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर एवं एसपी अशोक मिश्रा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि इस घटना में अशांति फैलाने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. सीसीटीवी एवं वीडियो फुटेज की जांच कर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. अभी तक 27 लोगों को चिंहित कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वाहनों, प्रोपर्टी व दुकानों की क्षति का मूल्यांकन किया जा रहा है. अभी तक आठ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस घटना में संलिप्त उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि कई लोग जख्मी हैं, उनका इलाज चल रहा है. सभी जख्मी खतरे से बाहर हैं.
जिलाधिकारी ने बताया कि अलग – अलग क्षति के लिए अलग – अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा भी प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि जितनी भी क्षति हुई है, उसका आंकलन करने के बाद सरकार व जिला प्रशासन की ओर से उन्हें सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
Also Read: रामनवमी हिंसा: सासाराम-नालंदा में हिंसा थमी, पर घर छोड़ लोग कर रहे पयालन, कहा- पुलिस पर भरोसा नहीं..
जिलाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी व वीडियो फुटेज की गहन जांच चल रही है. वीडियो फुटेज में जो लोग उपद्रव करते दिख रहे हैं. उन्हें चिंहित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा.