प्रमोद झा, पटना. आर ब्लॉक के पास बने फ्लाइओवर से आर ब्लॉक-दीघा नयी सड़क को जोड़ने के लिए 400 मीटर का रैंप बनेगा.
रैंप बनने से जीपीओ-आर ब्लॉक फ्लाइओवर से लोग सीधे आर ब्लॉक-दीघा नयी सड़क पर जा सकेंगे.
इससे दीघा जाने वाले लोगों को और सहूलियत होगी. रैंप बनाने के लिए डीपीआर तैयार हो रही है. इसके निर्माण पर लगभग 20 करोड़ खर्च होंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 30 नवंबर को एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया था. इसके बाद आर ब्लॉक-दीघा सड़क का निरीक्षण भी किया था.
इस दौरान उन्होंने आर ब्लॉक-दीघा सड़क को आर ब्लॉक के पास बने फ्लाइओवर से कनेक्ट करने का निर्देश दिया.
इसके बाद पुल निर्माण निगम की ओर से इस पर काम शुरू हुआ. पर्याप्त जगह होने से रैंप बनाने को लेकर कोई परेशानी नहीं है.
रैंप बनने से दीघा जाना और आसान होगा. न्यू बाइपास, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर की ओर से आनेवाले ऊपर ही ऊपर आर ब्लॉक के पास बने फ्लाइओवर से रैंप से उतर कर सीधे आर ब्लॉक-दीघा सड़क पर जा सकेंगे.
पुल निर्माण निगम के उप मुख्य अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि आर ब्लॉक-दीघा सड़क को कनेक्टिविटी देने के लिए आर ब्लॉक चौराहा के समीप रैंप बनेगा.
इसकी तैयारी हो रही है. इसका डीपीआर तैयार हो रहा है. रैंप बन जाने से आर ब्लॉक-दीघा सड़क पर जाने में सुविधा और बढ़ेगी.
Posted by Ashish Jha