26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बेतरतीब ढंग से खड़े ऑटो व इ-रिक्शा से लग रहा जाम, महज 200 मीटर की दूरी तय करने में लगता है आधा घंटा

गांधी मैदान से जजेज कोर्ट रोड की ओर जाने वाली सड़क के पास बस स्टैंड से अंटा घाट तक सड़कों पर ही ऑटो व इ-रिक्शा सवारियों का इंतजार करते रहते हैं, जिससे अशोक राजपथ जाने वाले लोगों को हर रोज जाम में घंटों फंसना पड़ता है.

पटना शहर के प्रमुख चौराहे में शुमार होने वाला गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक जाम का हब बनता जा रहा है. ऑटो चालकों की मनमानी से बीच सड़क पर स्टैंड जैसा नजारा दिखता है. इसके कारण निर्माण के कारण संकरी हुई सड़कें यात्रियों को जाम का दोहरा मार दे रही हैं. स्थिति ऐसी है कि दिन के पीक आवर में कारगिल चौक से ज्ञान भवन की महज 200 मीटर दूरी तय करने में लोगों को आधा घंटे से अधिक का समय लग रहा है. लोगों की ट्रैफिक समस्या को लेकर पड़ताल करती रिपोर्ट.

हर दिन गुजरते हैं 5000 से अधिक ऑटो व इ-रिक्शा

कारगिल चौक की चारों तरफ चार ऑटो स्टैंड बने हैं. यहां से हर दिन करीब 5000 से अधिक ऑटो व इ-रिक्शा गुजरते हैं. स्थिति ऐसी है कि एक समय में 500 से अधिक सार्वजनिक वाहन चौराहे से चारों तरफ मौजूद रहते हैं और इनको नियंत्रित करने में ट्रैफिक व्यवस्था नाकाफी रहती है. वहीं, कारगिल चौक से बाकरगंज मोड़ तक पहुंचने में भी यात्रियों को जाम से निजात नहीं मिल रही है. यहां सड़कों पर खड़े ऑटो व सिटी सर्विस बसों की लंबी कतार और सड़क किनारे लगने वाली अस्थायी दुकानों की वजह से भी जाम की स्थिति बनी रहती है.

बांकीपुर बस स्टैंड के पास अधिक समस्या

गांधी मैदान सर्किल की चार जगहों पर सड़कों पर ही ऑटो व इ-रिक्शा खड़े रहते हैं. गांधी मैदान से जजेज कोर्ट रोड की ओर जाने वाली सड़क के पास बस स्टैंड से अंटा घाट तक सड़कों पर ही ऑटो व इ-रिक्शा सवारियों का इंतजार करते रहते हैं, जिससे अशोक राजपथ जाने वाले लोगों को हर रोज जाम में घंटों फंसना पड़ता है. वहीं, कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के पास बिहार राज्य पुल निगम की ओर से शुरू किये गये निर्माण कार्य से भी जाम की स्थिति बनी रहती है. इसके अलावा कारगिल चौक, एसके मेमोरियल गोलंबर और बाकरगंज मोड़ के पास भी यात्री सुबह से देर शाम तक जाम में फंसने को मजबूर रहते हैं.

हर दिन 24 सिपाही व आठ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती

क्राइस्ट चर्च स्कूल के पास बने चेक पोस्ट में दो शिफ्टों में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है. इसके बावजूद यहां सड़कों पर ऑटो व इ-रिक्शा खड़े दिखते हैं. यहां ड्यूटी पर लगाये गये ट्रैफिक पुलिसकर्मी आमतौर पर गाड़ियों की चेकिंग करते हुए दिखते हैं. यही हाल कारगिल चौक के पास बने चेकपोस्ट का भी है. यहां ट्रैफिक पुलिस के एक पदाधिकारी व तीन सिपाहियों की ड्यूटी लगायी गयी है, इसके अलावा बाकरगंज गोलंबर के पास भी ट्रैफिक पुलिस को दो शिफ्ट में तैनात किया गया है. इस हिसाब से देखा जाये तो कारगिल चौक के चारों तरफ हर दिन 24 सिपाही व आठ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती रहती है, लेकिन यहां सड़कों पर खड़े ऑटो व इ-रिक्शा को कोई देखने वाला नहीं है. आलम यह है कि इस रूट में चलने वाले यात्रियों को हर रोज जाम का शिकार होना पड़ता है.

Also Read: पटना में 1 किमी का सफर करने में छूट जाते हैं पसीने, स्टेशन के बाहर हर वक्त ऑटो का जमावड़ा, हमेशा लगता जाम
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष 

गांधी मैदान ट्रैफिक थाना के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि कारगिल चौक पर जाम की समस्या से निबटने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है. लेकिन, मेट्रो व डबल डेकर फ्लाइओवर का काम एक साथ शुरू हो गया है. इसके कारण सड़कें पहले की तुलना में आधी हो गयी हैं, जबकि वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें