बिहार में भागलपुर रंग महोत्सव 2023 की PHOTOS देखिए, नाटक और डांस से कलाकारों ने लूटी महफिल
Rang Mahotsav Bhagalpur PHOTOS: भागलपुर रंग महोत्सव 2023 का शुभारंभ शनिवार को किया गया. 10 राज्यों से आए कलाकारों ने अलग-अलग कला का प्रदर्शन कर लोगों से तालियां बटोरीं. देखिए महोत्सव की खास तस्वीरें..
दीपक राव, भागलपुर: रंग ग्राम जन सांस्कृतिक मंच की ओर से शनिवार को 10वें भागलपुर रंग महोत्सव का रंगारंग आगाज कला केंद्र परिसर में हुआ. महोत्सव का आगाज अंग क्षेत्र की लोकगाथा बिहुला विषहरी पर आधारित नृत्य बंदनी लोकनृत्य प्रस्तुत कर किया.
Rang Mahotsav Bhagalpur PHOTOS: महोत्सव का उद्घाटन बिहार राज्य बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, मेयर डॉ बसुंधरालाल, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, अति पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ रतन मंडल, डॉ फारूक अली, डॉ योगेंद्र, प्रशांत विक्रम, जयकरण पासवान, डॉ बिहारी लाल ने संयुक्त रूप से किया.
Rang Mahotsav Bhagalpur PHOTOS: रंग महोत्सव में बिहार के विविध लोक संस्कृति पर आधारित समूह नृत्य प्रस्तुत कर कलाकारों ने अतिथियों का दिल जीत लिया.
Rang Mahotsav Bhagalpur PHOTOS: नाथनगर के माउंट फरबिश स्कूल के बच्चों के द्वारा भी नृत्य पेश किया गया.
Rang Mahotsav Bhagalpur PHOTOS: 10वें रंग महोत्सव में पहले दिन शनिवार को बरियारपुर की टीम ने हास्य नाटक ये कैसा इंसाफ का मंचन किया. नौटंकी शैली में न्याय व्यवस्था में रिश्वतखोरी की पोल खोल दी. फरियादी व जोकर के माध्यम से वर्तमान व्यवस्था पर कटाक्ष किया गया.
Rang Mahotsav Bhagalpur PHOTOS: हास्य नाटक ये कैसा इंसाफ के निदेशक संजय कुमार थे, तो लेखक अमरजीत सिंह थे. नाटक में अभय, संजय, नरोत्तम, शालू आदि ने मंजी हुई भूमिका करके दर्शकों को खूब गुदगुदाया. धनेश्वर लाल ने नगाड़ा पर थाप दिया, तो लक्खी मंडल ने हारमोनियम पर संगत किया, जो दर्शकों को खूब पसंद आया.
Rang Mahotsav Bhagalpur PHOTOS: बिहुला-विषहरी पर आधारित बंदौनी गीत भगत के रूप में डाँ जयंत जलद व अन्य कलाकारों ने अलग-अलग भूमिका में नृत्य किया.
Rang Mahotsav Bhagalpur PHOTOS: ताल नृत्य संस्थान की श्वेता भारती के निर्देशन में यहीं जनमली सीता मैया, बाल्मिकी जैसन रचैया, कर्ण जैसे धरती एैसन बिहार हो भैया…आदि बिहार की लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य कर कलाकारों ने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी. कभी छठ गीत पर तो कभी खेती-किसानी की भूमिका में नृत्य किया.
Rang Mahotsav Bhagalpur PHOTOS: श्रेया चक्रवर्ती और शालू सागर ने नृत्य करके अपने कला का जलवा बिखेरा और मंच अपने नाम किया.
Rang Mahotsav Bhagalpur PHOTOS: महोत्सव का आगाज अंग क्षेत्र की लोकगाथा बिहुला विषहरी पर आधारित नृत्य बंदनी लोकनृत्य से किया गया.
Rang Mahotsav Bhagalpur PHOTOS: पटना की नाट्य मंडली रंगश्री की ओर से कथा एक सराय की नाटक का मंचन किया गया. इसमें बुद्धिजीवी वर्ग पर चोट किया, जिसमें उनके असामाजिक स्तर को प्रस्तुत किया गया. नाटक में बुद्धिजीवियों के कथनी व करनी में अंतर को प्रदर्शित किया गया. वैसे बुद्धिजीवी पर कटाक्ष किया गया, जो धर्मांध है. एक-दूसरे धर्म व संस्कृति से अनभिज्ञ होते हें और अपना काम निकालने में लगे रहते हैं.
Rang Mahotsav Bhagalpur PHOTOS: कथा एक सराय की नाटक में लेखक विनोद चन्द्रा, निर्दैशक प्रेम राज वर्मा, सिख सन्नी पटेल, हिन्दू विनय राज सोनी, मुस्लिम पी के गुप्ता, हवलदार सराय के मालिक प्रेम राज, नौकर सौमिल राज होते हें. इसके अलावा अंकिता, नैंसी कुमारी, श्रेया चक्रवर्ती, साक्षी प्रिया ने भी भूमिका की. संगीत संयोजन डॉ रवि स्वरूप का रहता है.
Rang Mahotsav Bhagalpur PHOTOS: दिल्ली द्वारका के कलाकारों ने कॉमेडी नाटक गोरखधंधा का मंचन किया. नाटक में कलाकारों ने अच्छी कॉमेडी करके दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया. जयवर्धन रचित व योगेश दीक्षित निर्देशित नाटक में सभी पात्र एक-दूसरे से गोरखधंधा में लगे रहते हें. गुल्लू प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय में नौकर है. मालिक का नाम सज्जन है, लेकिन नौकर और मालिक ग्राहकों के साथ गौरखधंधा करते हैं.
Rang Mahotsav Bhagalpur PHOTOS: नटवर जो नकली इंस्पेक्टर रहता है, जो प्रोपर्टी डीलर की मदद करता है. मकान मालिक को एक दिन सबकुछ पता चल जाता हे. गोरखधंधा उजागर हो जाता हे. सभी एक-दूसरे पर शक करते हैं. , शिवम पाण्डेय ने गुल्लु , सिमरनजीत सिंह ने सज्जन, गुलशन कुमार ने कृष्ण कुमार, अंकित केसरी इंस्पेक्टर, आस्थउसिंह गीता , योगेश दीक्षित गुप्ता जी मकान मालिक की भूमिका की.