19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्टमर का कॉल आते ही स्टार्ट हो जाती थी रानी की स्कूटी, पुलिस ने डिलीवरी गर्ल को किया गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है,इसके बावजूद शराब बेचने का अवैध धंधा दिनोदिन फल-फूल रहा है. इस धंधे से युवक तो जुड़े ही हुए हैं, अब युवतियों के जुड़े होने का मामला भी सामने आ रहा है. अब तक पुरुष को शराब की डिलीवरी करते पकड़ा गया था, लेकिन बेतिया में यह काम लड़की कर रही है, इसका अंदाजा भी किसी को नहीं था.

बेतिया. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, इसके बावजूद शराब बेचने का अवैध धंधा दिनोदिन फल-फूल रहा है. इस धंधे से युवक तो जुड़े ही हुए हैं, अब युवतियों के जुड़े होने का मामला भी सामने आ रहा है. अब तक पुरुष को शराब की डिलीवरी करते पकड़ा गया था, लेकिन बेतिया में यह काम लड़की कर रही है, इसका अंदाजा भी किसी को नहीं था. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब पिछले दिनों पुलिस को यह सूचना मिली थी कि एक लड़की शराब की डिलीवरी करती है. उस दिन से पुलिस को इस लड़की की तलाश थी. मंगलवार को जांच के दौरान स्कूटी से शराब की बोतलें बरामद हुई. पूछताछ में पता चला कि वो होम डिलीवरी करने वाली लड़की है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मुजफ्फरपुर तक शराब की डिलीवरी करती थी रानी 

पुलिस जांच के दौरान यह जानकारी भी सामने आयी है कि गिरफ्तार शराब तस्कर रानी देवी है. उसके ग्राहक उसे शराबवाली हसीना के नाम से पुकारते हैं. शराब की डिलीवरी करनेवाली रानी की उम्र 25 साल बतायी जा रही है. वो साहेबगंज की रहने वाली है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वह पूर्वी चंपारण से मुजफ्फरपुर तक शराब की डिलीवरी करती थी. रानी ऊंचे दामों पर शराब बेचा करती थी. पुलिस को रानी की तलाश थी. मंगलवार को आखिरकार पुलिस ने शराबवाली हसीना को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है. वही 50 लीटर शराब भी रानी के पास से बरामद किया है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

स्कूटी में शराब रखकर डिलीवरी के लिए पहुंच जाती थी रानी

पुलिस रानी से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो शराब की डिलीवरी कहां और किसे करती थी. रानी से शराब लेने वाले कस्टमर की पहचान की जा रही है. उन सभी पर भी पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रानी के ग्राहक को जब शराब की जरूरत होती है, वो शराबवाली हसीना को फोन किया करते हैं और रानी ऑर्डर आते ही अपनी एक्टिवा स्कूटी में शराब रखकर डिलीवरी के लिए पहुंच जाती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें