पटना में जेपी गंगा पथ का तेजी से हो रहा निर्माण, इस साल जून तक गायघाट तक फर्राटा भरेंगे वाहन

पीएमसीएच से गायघाट तक एलिवेटेड रोड के निर्माण में 127 पिलर तैयार हो चुके हैं. इनमें 113 पिलरों पर गार्डर चढ़ चुके हैं. जून तक दीघा से गायघाट तक आने-जाने की सुविधा शुरू हो जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2023 4:43 AM

प्रमोद झा, पटना. जेपी गंगा पथ पर इस साल जून तक गायघाट तक (12.5 किमी लंबाई ) वाहन भर्राटा भरेंगे. अभी दीघा से पीएमसीएच तक (7.7 किमी ) गंगा पथ चालू है. अब पीएमसीएच से गायघाट तक गंगा पथ के चालू होने से गायघाट से दीघा आने में 18 से 22 मिनट लगेंगे. साथ ही गांधी मैदान से गायघाट जाने में अशोक राजपथ में होनेवाले जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. जेपी गंगा पथ का काम तेजी से चल रहा है. हालांकि, निर्माण होने में निर्धारित समय से अधिक समय बीत चुका है. जनवरी, 2025 तक इसके पूरा होने की संभावना है.

दिसंबर तक पटना घाट तक निर्माण होगा पूरा

सूत्र ने बताया कि इस साल दिसंबर तक पटना घाट तक गंगा पथ तैयार हो जायेगा. साथ ही गंगा पथ से कृष्णा घाट के पास बनने वाली कनेक्टिविटी का एक पार्ट तैयार होगा. अभी दीघा से पीएमसीएच तक 7.7 किमी में आने-जाने की सुविधा है.

चार पार्ट में बन रहा गंगा पथ

चार पार्ट में बन रहे गंगा पथ में अलग-अलग हिस्से में एजेंसियों की ओर से काम हो रहा है. इसमें दीघा से नौजर घाट तक (13.5 किमी ) नवयुगा एजेंसी, नौजर से पटना घाट तक (13.5 से 17 किमी ) जीआर इन्फ्रास्ट्रक्चर, पटना घाट से धर्मशाला घाट तक (17 से 19.9 किमी ) एसपी सिंगला व धर्मशाला घाट से दीदारगंज तक (19.9 से 20.5 किमी किमी ) जीआर इन्फ्रास्ट्रक्चर काम कर रही है. सूत्र ने बताया बताया कि 13.5 किमी तक के हिस्से में लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

पीएमसीएच से गायघाट तक 127 पिलर तैयार

पीएमसीएच से गायघाट तक एलिवेटेड रोड के निर्माण में 127 पिलर तैयार हो चुके हैं. इनमें 113 पिलरों पर गार्डर चढ़ चुके हैं. जून तक दीघा से गायघाट तक आने-जाने की सुविधा शुरू हो जायेगी. दीदारगंज तक बन रहे एलिवेटेड रोड के निर्माण में कुल 298 पिलरों का निर्माण होना है. इनमें अलग-अलग हिस्से को मिला कर 242 पिलर तैयार हो चुके हैं. 56 पिलरों का निर्माण होना बाकी है. सूत्र ने बताया कि नौजर घाट से पटना घाट के बीच लगभग 70 फीसदी काम पूरा हुआ है. इस साल दिसंबर तक पटना घाट तक गंगा पथ तैयार हो जायेगा. पटना घाट से धर्मशाला घाट के बीच 77 पिलर तैयार हो गये हैं.

गंगा पथ से कृष्णा घाट के बीच दिसंबर तक एक पार्ट होगा तैयार

गंगा पथ से कृष्णा घाट होते अशोक राजपथ पर पहुंचने के लिए कनेक्टिविटी होगी. इस साल दिसंबर तक एक पार्ट में कनेक्टिविटी बन जायेगी. इसके बाद दूसरा पार्ट बनेगा. गंगा पथ से घाट की ओर आने के लिए अलग-अलग रास्ता तैयार होगा.

Also Read: आमस-दरभंगा फोरलेन प्रोजेक्ट के लिए पटना में 205 एकड़ जमीन की जरूरत, तैयार हो रही सरकारी जमीन की रिपोर्ट
निर्माण पर एक नजर

  • दीघा से दीदारगंज तक कुल 20.5 किमी.

  • दीघा से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक 5.7 किमी बांध पर सड़क.

  • एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट से दीदारगंज 20.5 किमी एलिवेटेड रोड.

  • एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट से पीएमसीएच 7 किमी तक एलिवेटेड रोड तैयार.

  • पीएमसीएच से गायघाट 12.5 किमी तक जून में होगा तैयार.

  • गायघाट से पटना घाट 17 किमी दिसंबर तक होगा तैयार.

  • जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट की कनेक्टिविटी दिसंबर तक होगा तैयार.

Next Article

Exit mobile version