JDU में RLSP का विलय तय, सिर्फ ऐलान बाकी!, एक साथ कोरोना वैक्सीन लेने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा और वशिष्ठ नारायण सिंह ने दिए संकेत

रालोसपा (RLSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) अगले कुछ दिन में जदयू (JDU)में शामिल हो जायेंगे. इसके साथ ही उनकी पार्टी रालोसपा का जदयू में विलय हो जायेगा. यह चर्चा फिलहाल बिहार के राजनीतिक गलियारों में जोर-शोर से है. सोमवार को उपेंद्र कुशवाहा और जदयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह (vashishtha narayan singh) एक साथ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine in Bihar) लेने के लिए आईजीआईएमएस पहुंचे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2021 4:08 PM
an image

रालोसपा (RLSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) अगले कुछ दिन में जदयू (JDU)में शामिल हो जायेंगे. इसके साथ ही उनकी पार्टी रालोसपा का जदयू में विलय हो जायेगा. यह चर्चा फिलहाल बिहार के राजनीतिक गलियारों में जोर-शोर से है. सोमवार को उपेंद्र कुशवाहा और जदयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह (vashishtha narayan singh) एक साथ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine in Bihar) लेने के लिए आईजीआईएमएस पहुंचे. हालांकि कुशवाहा ने इसे महज संयोग बताया.

कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह हमारे अभिभावक हैं. पार्टी को लेकर ऐसी कोई बात नहीं है. हमारे संबंध पहले से ही अच्छे रहे हैं. वहीं वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हमलोगों की नीति और विचार एक रहे हैं. कुशवाहा जी और हमलोग साथ हैं. उनसे जब पूछा गया कि कुशवाहा जी कब आपके साथ आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि समय का इंतजार कीजिये, जल्द ही हमारे साथ आ रहे हैं.

बता दें कि बीते कई दिनों से रालोसपा की जदयू में विलय खबरें चल रहीं हैं. उपेंद्र कुशवाहा से यवाल किया जाता है तो वो ना इनकार करते हैं और ना ही इकरार. लेकिन अब उनके बातचीत के तरीके से यह साफ इशारा मिलता है कि जल्द ही कोई बड़ी खबर आने वाली है. दोनों दलों के विश्वसनीय सूत्र भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं. बीते हफ्ते भी जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद बशिष्ठ नारायण से उपेंद्र कुशावाहा ने मुलाकात की थी.

ऐसा माना जा रहा है कि कुशवाहा ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक 13 और 14 मार्च को सुनिश्चत किया है और उसके बाद वो अपनी पार्टी का विलय जदयू के साथ कर लेंगे.सूत्र बताते हैं कि कुशवाहा की जो मांगें थीं उसमें से अधिकांश नीतीश कुमार ने मान ली हैं और बिहार के सियासत में बहुत जल्द लव कुश समीकरण की बड़ी तस्वीर देखने को मिलेगी.

Also Read: Bihar Panchayat Election: बिहार पंचायत चुनाव के लिए BJP और RJD ने कसी कमर, जानिए क्या है दोनों दलों की तैयारी

Posted By: Utpal Kant

Exit mobile version