बिहार में राशन कार्ड धारकों को सात मई से मिलेगा मुफ्त अनाज, पीओएस मशीन के जरिये होगा आवंटन
राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर में परेशान लोगों को मई माह में मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया है. अभी तक राज्य सरकार की तरफ से जन वितरण प्रणाली के तहत सस्ती कीमत पर दिया जाने वाला राशन अब मुफ्त में दिया जायेगा़
पटना. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर में परेशान लोगों को मई माह में मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया है. अभी तक राज्य सरकार की तरफ से जन वितरण प्रणाली के तहत सस्ती कीमत पर दिया जाने वाला राशन अब मुफ्त में दिया जायेगा़
राज्य सरकार ने इस पर मुहर लगा दी है़ इस तरह मई माह में राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा कानून और केंद्र की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत मुफ्त में राशन मिलेगा़ इस तरह प्रदेश में 8.71 करोड़ लाभार्थियों को मई माह में मुफ्त में अनाज मिलने जा रहा है़
प्रदेश के खाद्य सचिव विनय कुमार के मुताबिक मुफ्त में राशन वितरण की कवायद सात मई से पूरे प्रदेश में प्रारंभ हो जायेगी़ उठाव कर लिया गया है़ सिर्फ यह योजना प्रभावी करने की औपचारिकता पूरी की जा रही है़
लोगों की सुविधा के लिहाज से अभी भी अप्रैल का अनाज सरकार बांट रही है़ उन्होंने बताया कि इन दोनों योजनाओं के तहत करीब नौ करोड़ से अधिक लोगों को मई माह में प्रति लाभार्थी दस किलो ग्राम अनाज में मुफ्त में मिलेगा़
हालांकि राज्य सरकार ने अभी केवल मई माह में अनाज में देने का निर्णय लिया है़ लेकिन केंद्रीय योजना के तहत जून माह का भी अनाज मुफ्त में मिलेगा़ खाद्य सचिव के मुताबिक मई माह में दोनों योजनाओं के तहत नौ लाख मीटरिक टन खाद्यान्न बांटा जाना है़
खाद्य सचिव ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अनाज का वितरण केवल पीओएस के जरिये ही होगा़ इसमें किसी तरह की ढील नहीं दी जायेगी़ अंगूठा के अलावा राशन उठाने के लिए आंखों की पुतलियों का इस्तेमाल किया जा सकता है़
केंद्र ने 8.71 करोड़ लाभुकों के लिए अनाज देने की मंजूरी दी
उल्लेखनीय है कि केंद्र की तरफ से राज्य सरकार को दिया गया करीब नौ लाख टन अनाज का आवंटन सिर्फ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए है़ इसके अलावा हर महीने के लिए मिलने वाला राशन का आवंटन अलग से मिलेगा़ हालांकि केन्द्र सरकार पहले 8.57 करोड लाभुकों के लिए ही अनाज देती थी़ पिछले साल छूटे हुए लाभुकों को जोड़कर केंद्र ने 8.71 करोड लाभुकों के लिए अनाज देने की मंजूरी दे दी है़
Posted by Ashish Jha