Ration Card News: जरूर करें राशन कार्ड से जुड़ा ये काम, नहीं तो आपको हो जाएगी परेशानी, सरकार ने जारी किया अल्टीमेटम

Ration Card News: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड पर अंकित सभी पारिवारिक सदस्यों का आधार नंबर (Aadhaar in Ration card) अब जरूरी कर दिया गया है. 31 मार्च 2021 तक जिस राशन कार्ड के सभी सदस्यों की आधार नंबर नहीं होगी, उस राशन कार्ड को ब्लॉक करते हुए खाद्यान की आपूर्ति रोक दी जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 9:16 PM
an image

Ration Card News: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड पर अंकित सभी पारिवारिक सदस्यों का आधार नंबर (Aadhaar in Ration card) अब जरूरी कर दिया गया है. 31 मार्च 2021 तक जिस राशन कार्ड के सभी सदस्यों की आधार नंबर नहीं होगी, उस राशन कार्ड को ब्लॉक करते हुए खाद्यान की आपूर्ति रोक दी जाएगी. बिहार सरकार (Bihar Govt) के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इस संबंध सूचना जारी की है.

इसमें बताया गया है कि सभी राशन कार्डधारी अपने कार्ड पर अंकित सबही सदस्यों की निशुल्क आधार सीडिंग नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां उपलब्ध पॉस(Pos)के माध्यम से करा लें. इसके लिए समय सीमा भी तय की गयी है. बताया गया है कि अगर अगर किसी सदस्य की आधार सीडिंग पहले कर ली गयी है तो फिर से कराने की जरूरत नहीं है.

अधिक जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 18003456194 या 1967 पर संपर्क किया जा सकता है. ऐसे में अब सभी संबधित लोगों को 31 मार्च से पहले अपना राशनकार्ड आधार से लिंक कराना होगा. ऐसा नहीं कराए जाने पर उन्हें राशन नहीं मिलेगा. एक अप्रैल से उन्हीं को राशन मिलेगा, जिनका राशनकार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा.

गौरतलब है कि सब्सिडी युक्त खाद्यान्न को कालाबाजारी से रोकने व पात्र लाभुकों तक उपलब्धता सुनिश्चित करने को ले राशन कार्ड को आधार व खाता से जोड़ने की प्रक्रिया जारी है. जानकारी के अनुसार एक अप्रैल से उन्हीं लाभुकों को राशन मिल पायेगा, जिनका राशन कार्ड आधार व खाता से जुड़ा होगा. इसके अलावा किसी राशन कार्ड पर अंकित पारिवारिक सदस्यों का भी आधार कार्ड का सीडिंग किया जाना है. राशन कार्ड से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: EPFO News: अपने PF खाते को पिछली कंपनी से नये में ट्रांसफर कैसे करें? EPFO की इस सुविधा से काम हो गया आसान

Posted By: Utpal kant

Exit mobile version