Ravan Vadh: गांधी मैदान में 70 फीट लंबा होगा ‘अहंकारी रावण’ का पुतला, CM नीतीश और तेजस्वी होंगे शामिल

Ravan Vadh in patna gandhi maidan: बिहार में कोरोना काल के दो साल बाद चारों ओर दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिल रही है. विजय दशमी को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में अहंकारी रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार (Nitish kumar ) और तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) भी शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2022 7:30 PM

Durga puja in bihar: बिहार में कोरोना काल के दो साल बाद भव्य रूप से नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बार दुर्गा पूजा की धूम चारों ओर देखने को मिला रही है. विजय दशमी को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में अहंकारी रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. गांधी मैदान में इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. दो साल बाद हो रहे इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर तैयारियां और भी तेज कर दिये हैं.

भीड़ को लेकर किए जा रहे खास इंतजाम

विजय दशमी को होने वाले रावण वध की तैयारियां यूं तो अंतिम चरण में है. लेकिन सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से लगातार गांधी मैदान का निरीक्षण किया जा रहा है. गांधी मैदान में पहुंचने वाली भीड़ को लेकर खासा इंतजाम किया जा रहा है. बता दें कि रावण वध कार्यक्रम के दौरान पटना स्थित गांधी मैदान के सभी गेट खुले रेहेंगे.

Ravan vadh: गांधी मैदान में 70 फीट लंबा होगा 'अहंकारी रावण' का पुतला, cm नीतीश और तेजस्वी होंगे शामिल 2
70 फीट लंबा होगा रावण का पुतला

दशहरा कमिटी के अध्यक्ष रावण वध कार्यक्रम को लेकर बताया कि रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का विशाल पुतला बनाया जा रहा है. रावण का पुतला 70 फीट लंबा होगा, जबकि मेधनाथ का पुतला 65 फीट और कुंभकरण का पुतला 60 फीट लंबा होगा. पुतला को बनाने के लिए दस से अधिक कारीगर काम पर लगे हुए हैं. कार्यक्रम का भव्यता देने के लिए एक छोटा से लंका भी तैयार किया जा रहा है.

मुस्लिम कारीगर बनाते हैं रावण का पुतला

दशहरा कमिटी ने बताया कि रावण के पुतले को बनाने के लिए बाहर से कारीगर को बुलाये जाते है. रावण के पूरे कुनबे का पुतला मुस्लिम कारीगर बनाते है. आतिशबाजी का पूरा काम भी मुस्लिम कारीगर ही देखते हैं. पुतले को बना रहे कारीगर मोहम्मद अफसर ने कहा कि वे पटना के गांधी मैदान में बीते कई सालों से रावण का पुतला बनाते आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version