केबीसी के स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बने छपरा में रोटी बैंक चलाने वाले रवि शंकर, अमिताभ बच्चन से मिला ये ईनाम
अन्नपूर्णा दीपावली स्पेशल के स्पेशल गेस्ट फॉर स्पेशल एपिसोड में भूखों को नि:शुल्क भोजन करानेवाली संस्था रोटी बैंक के जरिये समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर योगदान को लेकर रविशंकर उपाध्याय को विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया गया था.
छपरा. टेलीविजन के लोकप्रिय गेम शो केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) में सारण के रोटी बैंक के संस्थापक सेवादार रविशंकर उपाध्याय गुरुवार की रात नौ बजे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ दिखे. अन्नपूर्णा दीपावली स्पेशल के स्पेशल गेस्ट फॉर स्पेशल एपिसोड में भूखों को नि:शुल्क भोजन करानेवाली संस्था रोटी बैंक के जरिये समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर योगदान को लेकर रविशंकर उपाध्याय को विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया गया था. केबीसी की टीम ने प्रोग्राम के बाद रोटी बैंक छपरा की टीम को 18-18 क्विंटल शुद्ध घी, आटा और चावल देने की घोषणा की, ताकि गरीबों की दीपावली में उजाला हो सके. केबीसी के मंच से रविशंकर उपाध्याय ने रोटी बैंक के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. छपरा रोटी बैंक के कार्य के बारे में केबीसी की टीम ने कई स्तरों पर तहकीकात के बाद संस्था के कार्यों की शूटिंग छपरा जंक्शन सहित कई अन्य जगहों पर तीन दिनों तक की थी.
भूखा न सोये कोई के नारे के साथ हुई थी शुरुआत
अमिताभ बच्चन के रोटी बैंक के संचालन से जुड़े प्रश्न पर रविशंकर ने बताया कि इस सेवा को ”भूखा न सोये कोई” के नारे के साथ 2018 में शुरू किया गया था. उसी समय से रोटी बैंक के सभी सदस्यों ने आपसी तालमेल के साथ प्रतिदिन जरूरतमंदों के बीच भोजन देना शुरू किया. इसके बाद कारवां बढ़ता गया. अब यह पूरे सारणवासियों की मुहिम बन गया है. उन्होंने कहा कि जब किसी जरूरतमंद को भोजन देते हैं.
गतिविधियों का वीडियो बनाया
छपरा रोटी बैंक को लाचार एवं गरीबों को पिछले पांच सालों से प्रतिदिन छपरा शहर में शाम में भोजन कराने पर कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल शो में शामिल किया गया था. इसको लेकर कौन बनेगा करोड़पति के आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने छपरा पहुंचकर रोटी बैंक की गतिविधियों का मूल्यांकन भी किया था. केबीसी के टीम ने रोटी बैंक के चार-पांच दिनों की गतिविधियों का वीडियो बनाया था. इसके बाद रवि शंकर उपाध्याय को रोटी बैंक के प्रतिनिधि के रूप में मुंबई बुलाया गया था.
1800 किलो आटा, चावल और 1800 लीटर घी मिला इनाम
अन्नपूर्णा दीवाली विशेष कार्यक्रम का प्रसारण नौ नवंबर को रात नौ बजे हुआ. इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने रोटी बैंक छपरा को 1800 किलो आटा, चावल और 1800 लीटर घी इनाम में देने की घोषणा भी की. रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि शंकर उपाध्याय ने शो के दौरान रोटी बैंक के कार्यों के बारे में भी बताया. अमिताभ बच्चन के भी रोटी बैंक के इस कार्य की खूब सराहना की.
150-200 लोगों को रोज दिया जाता है खाना
रविशंकर उपाध्याय ने बताया कि अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर 10 अक्टूबर 2018 रोटी बैंक की शुरुआत की थी. शुरुआत में वे जन्मदिन के मौके पर ही खाना बांटते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें लोगों का साथ मिला और आज वे रोज भूखों को खाना दे रहे हैं. यह पांच वर्षों से लगातार चल रहा है. रोटी बैंक के शुरुआती दिनों में महज 8-10 लोगों के बीच ही खाना बांट पा रहा थे, लेकिन अब 150 -200 लोगों के बीच प्रतिदिन खाना बांटा जाता है.
रोटी बैंक से जुड़े लोग व्यवसाय कर बंटाते हैं हाथ
रोटी बैंक के सेवादार राकेश रंजन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि रोटी बैंक से जुड़े लोग अपना व्यवसाय करने के बाद शाम के समय रोटी बैंक में सेवा देते हैं. रोटी बैंक के सेवादार अलग-अलग जगहों पर काम करते हैं. सभी लोग शाम में अपने काम को खत्म कर रोटी बैंक के कार्यालय में आते हैं. फिर लोगों के बीच भोजन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत होती है. रोटी बैंक में मुख्य रूप से दो तरह से भोजन वितरित होता है. पहला रोटी बैंक के अन्नपूर्णा रसोई में बना और दूसरा दान दाताओं द्वारा दिया गया भोजन. दीपावली, होली, छठ यहां तक कोरोना काल में भी इनके द्वारा नियमित रूप से भोजन का वितरण किया जाता है.