बिहारः रक्सौल में हवाला कारोबारी के कार्यालय से 85 लाख से अधिक जब्त, दो गिरफ्तार…
हवाला कारोबार से जुड़े 70 लाख 83 हजार 500 रुपये भारतीय करेंसी व 14 लाख 36 हजार 750 रुपये नेपाली करेंसी बरामद की गयी. इसके साथ ही नोट गिनने वाली तीन छोटी और एक बड़ी मशीन भी बरामद की गयी है.
रक्सौल स्टेशन रोड में हुई लूट के मामले में रेल पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है. पुलिस ने रक्सौल के मिर्चापट्टी में हवाला कारोबारी के कार्यालय से लूट के रुपये के साथ लाखों रुपये भी बरामद किया है. दो संदिग्धों की भी गिरफ्तारी की गयी है. मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने गुरुवार को रेल थाना में प्रेसवार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में नकरदेई ओपी क्षेत्र के सिरिसया माल निवासी स्व जुमादिन मियां के पुत्र मो. इलियास (38) व उसी गांव के मो. अनवार हुसैन के पुत्र मो. साहेब (23) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हमलावर की पहचान कर ली गयी है, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. एसपी डॉ आशीष ने बताया कि छापेमारी के दौरान रक्सौल के मिर्चापट्टी से उनकी गिरफ्तारी हुई. दोनों की निशानदेही पर हवाला कारोबार से जुड़े 70 लाख 83 हजार 500 रुपये भारतीय करेंसी व 14 लाख 36 हजार 750 रुपये नेपाली करेंसी बरामद की गयी. इसके साथ ही, नोट गिनने वाली तीन छोटी और एक बड़ी मशीन भी बरामद की गयी है.
उन्होंने बताया कि हमले में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. इसमें कुछ लोग नेपाल में भागकर शरण लिये हुए हैं. सबकी पहचान कर ली गयी है. रेल पुलिस उपाधीक्षक बेतिया पंकज कुमार के नेतृत्व में एसआइटी की टीम का गठन किया गया है, जो इस पूरे मामले आगे की कार्रवाई कर रही है. जल्द ही इस मामले में कुछ और खुलासे किये जायेंगे. आर्थिक अपराध इकाई, इनकम टैक्स के साथ भी मामले की जानकारी साझा की जा रही है. सभी एजेसियां मिलकर रक्सौल में संगठित रूप से काम कर रहे हवाला और अवैध तौर पर करेंसी एक्सचेंज के धंधे पर लगाम लगाने की तैयारी में हैं. मौके पर रेल पुलिस निरीक्षक नरकटियागंज अंचल कमल किशोर सिंह, रक्सौल थानाध्यक्ष निरज कुमार, हरैया ओपी प्रभारी पंकज कुमार, रेल क्यूआरटी टीम के प्रभारी राज कुमार राम, सअनि सत्येन्द्र कुमार सिंह, जयचंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
कुरियर का काम करता था घायल युवक
एसपी डॉ आशीष ने बताया कि अपराधियों की गोली से घायल युवक ढाका थाना क्षेत्र के सुरपनिया निवासी धीरज कुमार पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. घटना के दिन अपने एक साथी के साथ पटना से बस द्वारा सुबह 4 बजे रक्सौल पहुंचा. रक्सौल में उसने दो अन्य लोगों से भी पैसे लिया. ये दोनों भारतीय मुद्रा को नेपाली मुद्रा में बदलने के बाद पैसा लेकर जा रहे थे. ये लोग बड़ी-बड़ी पार्टियों के लिए कुरियर का काम करते हैं. जब ये दोनों पैसे भरे बैग को लेकर स्टेशन जा रहे थे, उसी वक्त इनपर हमला हुआ था. इसमें एक युवक फरार है. धीरज का उपचार एसआरपी अस्पताल में चल रहा है, उसकी हालत स्थिर बनी हुयी है.
एसआइटी की टीम होगी पुरस्कृत
एसपी डॉ आशीष ने बताया कि घटना के चार घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करने वाली एसआइटी की टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. टीम में रेल पुलिस उपाधीक्षक बेतिया पंकज कुमार के साथ-साथ रक्सौल आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप, जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार शामिल है.