Loading election data...

Bihar: अब फिर से नए नोट प्रचलन में आएंगे, इन नोटों को हटाया जाएगा, जानिए इस बार क्या कुछ रहेगा खास

RBI में बिहार राज्य के लिए मुद्रा प्रबंधन पर स्थायी समिति की 26वीं बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में राज्य में पर्याप्त मात्रा में नये नोटों की उपलब्धा पर जोर दिया गया. इसके साथ गंदे नोटों को प्रचलन से हटाने का आदेश भी हुआ. राज्य में सिक्का वितरण पर भी जोर देने की बात हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2022 12:42 AM

पटना: RBI में बिहार राज्य के लिए मुद्रा प्रबंधन पर स्थायी समिति की 26वीं बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में करेंसी चेस्ट परिचालनों की देखरेख करने वाले सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के नियंत्रक प्रमुखों ने भाग लिया.

पुराने गंदे नोटों को प्रचलन से हटाया जाएगा

बैठक में मुद्रा प्रबंधन प्रणाली के हितधारकों द्वारा सामना किये जाने वाले विभिन्न मुद्दे और चुनौतियों पर बात हुई. बैठक में राज्य में पर्याप्त मात्रा में नये नोटों की उपलब्धा पर जोर दिया गया. इसके साथ गंदे नोटों को प्रचलन से हटाने का आदेश भी हुआ. राज्य में सिक्का वितरण पर भी जोर देने की बात हुई.

ये गणमान्य रहें मौजूद

बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशक संजीव दयाल ने की और मुद्रा प्रबंधन विभाग केंद्रीय कार्यालय मुंबई के महाप्रबंधक जीजे राजू ने भाग लिया. बैठक का संचालन महाप्रबंधक प्रभात कुमार और उप महाप्रबंधक प्रवीण रंजन ने किया.

बैंक नोटों व सिक्कों का उत्पादन कहां होता है

बैंक नोटों को चार मुद्रणालयों में मुद्रित किया जाता है. इसमें से दो का स्‍वामित्‍व उसके निगमों-सिक्‍यूरिटी प्रिंटिंग एंड मिंन्टिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) के माध्‍यम से भारत सरकार के पास है, तथा दो का स्‍वामित्‍व उसके पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी संस्‍था, भारतीय रिज़र्व बैंकनोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) के माध्‍यम से भारतीय रिज़र्व बैंक के पास है. एसपीएमसीआईएल की मुद्रा प्रेस नासिक (पश्चिमी भारत) तथा देवास (मध्य भारत) में स्थित हैं. बीआरबीएनएमपीएल की दो प्रेस मैसूर (दक्षिण भारत) तथा सालबोनी (पूर्वी भारत) में स्थित हैं.

सिक्कों की ढलाई एसपीएमसीआईएल के स्वामित्व वाली चार टकसालों में की जाती है. ये टकसाल मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता तथा नोएडा में स्थित हैं. भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम की धारा 38 के अनुसार संचलन हेतु सिक्‍के सिर्फ भारतीय रिज़र्व बैंक के माध्यम से जारी किए जाते हैं.

वर्तमान में कौन से मूल्यवर्ग के बैंकनोट संचलन में हैं ?

भारत में वर्तमान में 10, 20, 50, 100, 200, 500, तथा 2000 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी किए जाते हैं. इन नोटों को बैंकनोट कहा जाता है. क्योंकि ये भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं. 2 तथा 5 मूल्यवर्ग के नोटों का मुद्रण बंद कर दिया गया है तथा इन मूल्यवर्गों के सिक्‍के बनाए जा रहे हैं क्योंकि इन बैंक नोटों का मुद्रण तथा शोधन इनके जीवनकाल के अनुरूप नहीं था. हालांकि, पूर्व में जारी किए गए इस तरह के बैंकनोट अभी भी संचलन में पाए जाते हैं तथा ये बैंकनोट वैध मुद्रा बने हुए हैं. 1 के नोट समय-समय पर भारत सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं तथा पूर्व में जारी किए गए नोटों सहित इस प्रकार के नोट लेन-देन के लिए वैध मुद्रा बने हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version