UP Elections : जदयू के लिए अब आरसीपी सिंह भी करेंगे प्रचार, नीतीश कुमार भी करेंगे वर्चुअल सभा
जदयू यह स्पष्ट करना चाहता है कि पार्टी द्वारा जारी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के स्टार प्रचारकों की सूची से किसी भी प्रकार से कोई भ्रम न फैले.
पटना. यूपी विधानसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवारों के लिए अब केंद्रीय मंत्री व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी प्रचार करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल माध्यम से प्रचार में सहयोग करेंगे.
स्टार प्रचारकों की सूची में दोनों का नाम नहीं
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने शनिवार को यह जानकारी दी है. हालांकि , इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को 15 स्टार प्रचारकों की सूची भेजी थी. उस सूची में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम नहीं था.
स्टार प्रचारकों की सूची से पैदा हुआ भ्रम
आफाक अहमद खान ने बताया है कि जदयू यह स्पष्ट करना चाहता है कि पार्टी द्वारा जारी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के स्टार प्रचारकों की सूची से किसी भी प्रकार से कोई भ्रम न फैले. जदयू के अधिकतर उम्मीदवार ज्यादातर चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए स्टार प्रचारकों की सूची उसी के अनुसार घोषित की जायेगी.
नीतीश कुमार वर्चुअल प्रचार करेंगे
जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल प्रचार करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ मंत्री और नेता जदयू यूपी राज्य इकाई को मजबूत करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए प्रचार करेंगे.