‘RCP संघर्ष नहीं सत्ता के साथी, पार्टी का ABCD तक नहीं जानते…’ ललन सिंह का हमला, आरसीपी का भी पलटवार…
जदयू से आरसीपी सिंह ने इस्तीफा दिया तो प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी बात रखी. वहीं आरसीपी सिंह के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी प्रेस कांफ्रेंस किया और आरसीपी पर हमला बोला.
जदयू में पिछले कुछ दिनों से लगातार उथलपुथल जारी है. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को उनके परिवार की संपत्ति को लेकर जदयू ने नोटिस भेज दिया तो आरसीपी सिंह ने लगे हाथों पार्टी से इस्तीफा दे दिया. आरसीपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके जदयू के कुछ बड़े नेताओं पर हमला बोला तो जदयू के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी मीडिया के समझ अपनी बात रखी और आरसीपी सिंह पर हमला बोला. इधर ललन सिंह के हमलावर होने के बाद आरसीपी सिंह ने भी पलटवार किया है.
ललन सिंह ने कहा…
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह व आरसीपी सिंह अब खुलकर आमने-सामने हो गये हैं. आरसीपी सिंह के उपर हमला बोलते हुए ललन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आरसीपी सिंह पार्टी का ABCD तक नहीं जानते. वो संघर्ष के नहीं बल्कि सत्ता के साथी हैं. आरसीपी सिंह को इसका ज्ञान नहीं है कि पार्टी को बनाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कितनी मेहनत की है. आज मुख्यमंत्री के बारे में वो कैसी-कैसी बातें कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही आरसीपी सिंह को पहचान दिलाई है.
आरसीपी सिंह का पलटवार
उधर ललन सिंह ने आरसीपी सिंह पर ताबड़तोड़ हमले किये तो आरसीपी सिंह ने भी पलटवार किया और ललन सिंह पर निशाना साधा. आरसीपी सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष रहते ललन सिंह पार्टी में जिलाध्यक्ष तक नहीं बनाते थे. संगठन पर पार्टी का कोई ध्यान नहीं था. बिना नाम लिये ललन सिंह के उपर निशाना साधा और कहा कि 2009 में वो कहां गये थे और मुख्यमंत्री के लिए क्या-क्या बोलते थे.
Also Read: बिहार में कांग्रेस ने जदयू से किया संपर्क! 4 सियासी दलों की अहम बैठकें, खरमास तक गरम रहेगी राजनीति?
आरसीपी सिंह का इस्तीफा
बताते चलें कि आरसीपी सिंह अब जदयू से अलग हो गये हैं. पिछले दिनों जदयू ने आरसीपी सिंह के परिवार की संपत्ति को लेकर नोटिस जारी कर दिया. जिसके बाद आरसीपी सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वहीं प्रेस कांफ्रेंस करके मीडिया के जरिये अपनी बात भी सामने रखी.