बिहार की सियासत(Bihar Politics) का पारा अभी चढ़ा हुआ है. जदयू के अंदर बड़ी उथलपुथल मची हुइ है. पिछले कुछ महीनों से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को लेकर चल रहा अंतर्कलह अब खुलकर सामने आ गया. जदयू ने आरसीपी सिंह को उनके परिवार की संपत्ति को लेकर नोटिस भेज दिया जिसके बाद आरसीपी सिंह ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया. उधर सोशल मीडिया पर ‘ आरसीपी टैक्स’ की चर्चा काफी हो रही है. जानिये क्या है इससे जुड़ा मामला…
आरसीपी सिंह ने अब जदयू से अपना इस्तीफा दे दिया है. प्रेस कांफ्रेंस करके उन्होंने पिछले दिनों इसकी जानकारी दी है. आरसीपी सिंह को लेकर पार्टी के अंदर कुछ समय से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. पार्टी ने जब उन्हें राज्यसभा का टिकट फिर से नहीं दिया तो नियमों की बाध्यता के तहत उन्हें केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा. इस्तीफा के बाद से पार्टी के कई मुख्य चेहरों ने उनपर हमला बोलना शुरू कर दिया.
जदयू ने आरसीपी सिंह को उनके परिवार की संपत्ति का ब्यौरा भेजते हुए एक नोटिस जारी कर दिया. जिसके बाद आरसीपी सिंह ने इस्तीफा तक सौंप दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर ‘आरसीपी टैक्स’ की चर्चा फिर से शुरू हुई. आरसीपी टैक्स का विवाद क्या है, इसे लेकर कई लोग अंजान हैं. दरअसल, एक दौर में राजद की ओर से इसी शब्दों के जरिये सरकार पर हमला बोला जाता रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इसका जिक्र करके जदयू पर हमलावर रहे हैं.
Also Read: बिहार में कांग्रेस ने जदयू से किया संपर्क! 4 सियासी दलों की अहम बैठकें, खरमास तक गरम रहेगी राजनीति?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वर्ष 2018 में एक टीवी चैनल को अपना इंटरव्यू दिया तो इस ”RCP TAX” का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि बिहार में अधिकारी कितनी भी गलती कर ले, मामला कितना भी गंभीर हो, लेकिन उसका कोई बाल बांका नहीं कर सकता. क्योंकि उसने ‘आरसीपी टैक्स’ देने का काम किया है. मतलब बिहार में आरसीपी सिंह की अनुमति के बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता. अफसर से लेकर उद्योगपति तक आरसीपी सिंह को नजरंदाज नहीं कर सकते.
बिहार विधानसभा में भी तेजस्वी यादव इस ”RCP Tax” शब्द को लेकर सरकार पर हमला बोल चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कभी ये कहा था कि बिहार में आरसीपी टैक्स लिया जाता है. भारत की कर प्रणाली में इस तरह के किसी टैक्स का प्रावधान नहीं है लेकिन बिहार में ये कर जरुर लिया जा है.