Mokama Shootout: आसा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) ने शुक्रवार को भागलपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर बिहार की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. 14 करोड़ की आबादी के लिए आय के स्रोत नहीं हैं, जिससे राज्य पिछड़ता जा रहा है.
नीतीश कुमार की पकड़ प्रशासन पर ढीली पड़ गई है
आरसीपी सिंह ने मोकामा में हुई घटना का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि अपराध फिर से बढ़ने लगा है और नीतीश कुमार की पकड़ प्रशासन पर ढीली पड़ गई है, जिससे कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है. उन्होंने आगे कहा कि लगातार एके-47 से फायरिंग हो रही है, जो राज्य में बढ़ते अपराध का संकेत है. जो गोली चला रहे हैं वही मीडिया से बातचीत कर रहे हैं और बाइट दे रहे हैं.
Also Read: शिक्षा पदाधिकारी के घर मिला बेतिया महाराज जैसा जेवरातों का खजाना, 3.52 करोड़ कैश भी बरामद
14 करोड़ की आबादी के लिए आय के स्रोत नहीं
आरसीपी सिंह ने यह भी कहा कि बिहार में 14 करोड़ की आबादी के लिए आय के स्रोत नहीं हैं, जिससे राज्य पिछड़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में सोना और कोयले का भंडार है, लेकिन सरकार का ध्यान उस तरफ नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य के बजट का आकार बढ़ रहा है, लेकिन निवेशक नहीं आ रहे हैं. प्रति व्यक्ति आय दर भी कम होती जा रही है, जबकि युवा रोजगार के नाम पर पलायन कर रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें