BPSC अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बीच संपन्न हुआ री-एग्जाम, पिछली बार से 700 अधिक अभ्यर्थियों ने दिया परीक्षा   

BPSC: बीपीएससी री-एग्जाम का आयोजन शनिवार दोपहर 12 से 2 बजे तक पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर हुआ. इस बार पिछली बार से 700 अधिक अभ्यर्थियों ने पेपर दिया.

By Prashant Tiwari | January 4, 2025 6:55 PM
an image

BPSC: बीपीएससी री-एग्जाम का आयोजन शनिवार दोपहर 12 से 2 बजे तक पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर हुआ. इस बार पिछली बार से 700 अधिक अभ्यर्थियों ने पेपर दिया. परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों ने मीडिया से बात करते हुए परीक्षा के पैटर्न और केंद्रों की व्यवस्था के बारे में बात की.   

पिछले एग्जाम की तुलना में इस बार मैनेजमेंट बहुत कड़ा था: अभ्यर्थी

मोतिहारी के रहने वाले बलिराम शाह ने बताया कि “पेपर बहुत अच्छा गया. उम्मीद है कि प्रीलिम्स हो जाना चाहिए. मेरे करीब 105 सवाल सही हो रहे हैं, वहीं सिर्फ 5-6 गलत हुए होंगे. मैने कुल 110 सवालों को किया है. उन्होंने बताया कि पिछले एग्जाम की तुलना में इस बार मैनेजमेंट बहुत कड़ा था. सब कुछ समय पर हुआ.

पिछली बार से बहुत बेहतर थी व्‍यवस्‍था

पटना के रहने वाले एक छात्र ने कहा कि “एग्जाम कैसा गया, इसके बारे में बताना थोड़ा मुश्किल है. क्योंकि सभी सवालों को कोई नहीं कर पाता है. बीपीएससी से मेरा व्यक्तिगत अनुरोध है कि सवालों की संख्या 150 से घटाकर 100 किया जाए. वहीं, सवालों को थोड़ा एनालेटिकल बनाया जाए. उन्होंने बताया कि इस बार की व्‍यवस्‍था पिछली बार से बहुत बेहतर थी. बीपीएससी को सेंटर पर ध्यान देना चाहिए. जितनी बार भी आरोप लगता है, उसके बाद आम नागरिक के मन में सवाल उठते हैं.”

आज का पेपर सही हुआ

एक अन्य अभ्यर्थी ने बताया कि पेपर बहुत आसान था. 13 दिसंबर को जो पेपर हुए था, उसी तरह इसको बनाया गया था, दोनों पेपर बहुत बैलेंस था. उन्होंने बताया कि क्लासरूम में भी व्यवस्था बहुत अच्छी थी, एक क्लास में 48 बच्चे बैठे थे. पिछली बार पेपर को लेकर अनियमितता का सवाल उठा था, लेकिन आज का पेपर सही हुआ. एक महिला अभ्यर्थी ने भी बताया कि “पिछली बार सेंटर में कुछ लड़के परीक्षा में धांधली कर रहे थे, लेकिन इस बार मैनेजमेंट बहुत अच्छा था. पेपर अच्छा भी गया. उन्होंने बताया कि इस बार जीएस से जुड़े ज्यादा सवाल थे.

बीपीएससी एग्जामिनेशन कंट्रोलर राजेश कुमार सिंह

पिछली बार से 700 अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शाम‍िल: BPSC    

बीपीएससी एग्जामिनेशन कंट्रोलर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि “बीपीएससी एग्जाम को लेकर बापू परीक्षा केंद्र की जो परीक्षा रद्द हुई थी, उसका री-एग्जाम शनिवार को 22 अलग-अलग केंद्रों पर कराया गया. इसके लिए कुल 8,111 एडमिट कार्ड डाउनलोड किए गए थे, इसमें 5,900 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें पिछली परीक्षा से 700 उम्मीदवार अधिक थे. यह परीक्षा पूरी तरह से कदाचार से मुक्त रही.”

फाइल फोटो

BPSC अभ्यर्थी कर रहे हैं प्रदर्शन

बता दें कि बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को दोबारा कराए ले जाने को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से धरना दे रहे थे. प्रशासन ने पिछले 13 दिसंबर को बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर शनिवार को राजधानी पटना के 22 केंद्रों पर इसको संपन्न कराया.

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी और राहुल लीड करें छात्र आंदोलन हम हो जाएंगे पीछे, पीके ने क्यों कही ये बात

Exit mobile version