बरौनी रिफाइनरी में हुआ रिएक्टर का निर्माण

बेगूसराय. बरौनी रिफाइनरी में मेक इन इंडिया पहल के तहत इंडियन ऑयल की स्वदेशी तकनीक पर आधारित एटीएफ हाइड्रो ट्रीटमेंट यूनिट की स्थापना की जा रही है. 250 केटीपीए क्षमता वाली इस यूनिट की स्थापना से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) यानी हवाई ईंधन का उत्पादन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2020 12:44 AM

बेगूसराय. बरौनी रिफाइनरी में मेक इन इंडिया पहल के तहत इंडियन ऑयल की स्वदेशी तकनीक पर आधारित एटीएफ हाइड्रो ट्रीटमेंट यूनिट की स्थापना की जा रही है. 250 केटीपीए क्षमता वाली इस यूनिट की स्थापना से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) यानी हवाई ईंधन का उत्पादन किया जायेगा.

इंडियन ऑयल बरौनी रिफाइनरी के इस परियोजना से बिहार और पड़ोसी देश नेपाल में एटीएफ की मौजूदा और भविष्य की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी. बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) बी बी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसइ) आर के झा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) ए के तिवारी, महाप्रबंधक (परियोजना) पी के बरदोलोई की उपस्थिति में एटीएफ रिएक्टर (टैग नंबर 930-आर -01) को स्थापित की गयी.

उक्त बातों की जानकारी देते हुए बरौनी रिफाइनरी के कॉरपारेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि एटीएफ रिएक्टर का निर्माण टेक्नो प्रोसेस इक्विप्मेंट्स इंडिया द्वारा किया गया है. कार्यपालक निदेशक सुश्री मिस्त्री ने बरौनी रिफाइनरी परियोजना टीम को पूरी प्रक्रिया को तेजी से सुरक्षित और सुचारू रूप से निष्पादित करने के लिए बधाई दी.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version