29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: जेल से रिहा हुआ ‘खाकी’ वेब सीरीज का असली विलेन, 500 गाड़ियों के साथ पहुंचा समर्थकों का काफिला

अशोक महतो के करीबी व शेखपुरा में सक्रिय राजनीति से जुड़े पिंटू महतो ने बताया कि अशोक महतो के रिहाई की खबर पूरे बिहार में तेजी से फैली और उनके समर्थकों का लगातार फोन आना गुरुवार से ही शुरू हो गया था.

शुक्रवार को केंद्रीय कारा भागलपुर से निकले अशोक महतो का बरबीघा में भव्य स्वागत किया गया. बिहार में गैंगवार और दी खाकी बेब सीरिज के असली खलनायक अशोक महतो के करीबी पिंटू महतो के नेतृत्व में सैकड़ों चार पहिया वाहन से समर्थकों का काफिला दोपहर बाद बरबीघा पहुंचा. जहां घंटों से इंतजार कर रहे बड़ी संख्या में समर्थकों ने अशोक महतो को फूल मालाओं से लाद दिया. इसके बाद वे वारसलीगंज के लिए रवाना हो गये.

बिहार में अपराधिक घटनाओं के चर्चित चेहरा अशोक महतो 20 मई 2006 को शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत मणिपुर गांव में हुए नरसंहार के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार हुए थे. 9 जुलाई 2006 को उनकी गिरफ्तारी झारखंड के देवघर स्थित सत्संग कॉलोनी से हुई थी. 17 साल 3 माह बाद शुक्रवार को न्यायिक सुनवाई के बाद वे रिहा किये गये. पिंटू महतों ने बताया की भागलपुर से लेकर वारसलीगंज तक दर्जनों स्थानों पर उनका स्वागत किया गया.

अशोक महतो के करीबी व शेखपुरा में सक्रिय राजनीति से जुड़े पिंटू महतो ने बताया कि अशोक महतो के रिहाई की खबर पूरे बिहार में तेजी से फैली और उनके समर्थकों का लगातार फोन आना गुरुवार से ही शुरू हो गया था. भागलपुर केंद्रीय कारा से उन्हें रिसीव करने के लिए काफी कम समय में चार पहिया वाहनों से समर्थकों की लंबी कतार लग गई. उन्होंने बताया कि शेखपुरा जिले के हुसैनाबाद गांव में अशोक महतो का पहला कार्यक्रम आयोजित होना तय है. लेकिन इसके लिए तिथि का निर्धारण नहीं किया जा सका है

Also Read: बिहार : अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई में तीन माफिया गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार, पिस्टल और गोलियां बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें