सारण जहरीली शराब कांड का मुख्य गुनहगार जल्द होगा आपके सामने, बस दो दिन और करिए इंतजार
सारण में जहरीली शराब से मौत मामले के कारणों का खुलासा दो से तीन दिनों में हो सकता है. मामले की जांच को लेकर गठित एसआइटी इस दिशा में काफी आगे बढ़ चुकी है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.
पटना: सारण में जहरीली शराब से मौत मामले के कारणों का खुलासा दो से तीन दिनों में हो सकता है. मामले की जांच को लेकर गठित एसआइटी इस दिशा में काफी आगे बढ़ चुकी है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के साथ पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.
अधिकारियों ने वीसी के जरिये की समीक्षा बैठक
मंगलवार को मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने पुलिस व मद्य निषेध विभाग के मुख्यालय, प्रमंडल, जोनल व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जहरीली शराब की घटनाओं को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिये.
अहम बातें
-
दो से तीन दिन में जहरीली शराब कांड के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद
-
जिम्मेवार अपराधियों के करीब पहुंची एसआइटी, गिरफ्तारी के साथ उठेगा मामले पर से पर्दा
-
मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर माफियाओं पर सख्ती के दिये निर्देश
उन्होंने कहा कि माफिया तत्वों के साथ कड़ाई से पेश आयें. उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो. साथ ही न्यायालयों में चल रहे मद्य निषेध से जुड़े मामलों के निबटारे में तेजी लाएं. माफिया तत्वों को स्पीडी ट्रायल चला कर जल्द से जल्द सजा दिलायी जाये.
सारण एसपी ने जल्द ही मामले को सुलझाने की बात कही
सारण एसपी ने दो से तीन दिन के अंदर मामले को सुलझाने का भरोसा दिलाया. बैठक में अपर मुख्य सचिव के साथ बिहार पुलिस के सभी आइजी, डीआइजी, प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम-एसपी मौजूद रहे.