Loading election data...

राजद में बगावत, गुलाब यादव ने तेजस्वी और लालू पर लगाया आरोप, कहा- एमएलसी चुनाव में मनमानी नहीं चलेगी

पूर्व विधायक गुलाब यादव ने इस सीट से अपनी पत्नी अंबिका गुलाब यादव को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2022 4:06 PM

मधुबनी. बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर राजद एक ओर जहां अपनी सहयोगी कांग्रेस की नाराजगी दूर नहीं कर पा रहा है, वहीं दल के अंदर भी अब बगावत शुरू हो गयी है. झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

मधुबनी सीट के लिए राजद की ओर से मेराज आलम को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद यहां से पूर्व विधायक गुलाब यादव ने बगावती तेवर अपना लिया है. उन्होंने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व विधायक गुलाब यादव ने इस सीट से अपनी पत्नी अंबिका गुलाब यादव को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है.

पूर्व विधायक गुलाब यादव ने कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के आश्वासन के बाद हमलोग जनसंपर्क अभियान चला रहे थे, लेकिन इसी बीच दूसरे प्रत्याशी को टिकट देने की घोषणा कर दी गई, जो विश्वासघात है. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत कमजोर उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा गया है. लिहाजा हमने अंबिका गुलाब यादव को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है.

पूर्व विधायक ने कहा कि एनडीए को फायदा पहुंचाने के लिए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने एक कमजोर प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही उन्होंने निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद चुनाव में बदलाव की मांग की है. गुलाब यादव ने कहा कि जब पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहे हैं, तो एमएलसी चुनाव दलीय आधार पर क्यों कराए जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version