पटना. जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस सीजन में पहली बार जिले में डेंगू के नये मरीजों का आंकड़ा 100 काे पार करते हुए 115 दर्ज किया गया. इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 994 पहुंच गयी है.पिछले सप्ताह 24 घंटे में सबसे अधिक 86 मरीज डेंगू के मिले थे.
सबसे अधिक आइजीआइएमएस में 39, एनएमसीएच व पीएमसीएच में 38-38 नये मरीज मिले हैं. 24 घंटे के अंदर 13 मरीज संबंधित मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भर्ती किये गये हैं. नये डेंगू मरीजों में 16 बच्चे व 18 किशोर हैं. नये मरीज मलाही पकड़ी, पुनाईचक, ट्रांसपोर्ट नगर, मछली गली, समनपुरा, फ्रेंड कॉलोनी, पुलिस लाइन, फुलवारी, राजीव नगर, अशोक नगर, पत्रकार नगर, शास्त्रीनगर, महेंद्रू के हैं.
डेंगू का प्रकोप बढ़ने के साथ ही ऐसे फलों की मांग काफी बढ़ गयी है, जिनके सेवन से प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ता है. अचानक मांग बढ़ने से फल कारोबारियों ने भी कीवी के दाम बढ़ा दिये हैं. पहले 110 रुपये में तीन पीस कीवी मिल रहा था. लेकिन अब 120 से 130 रुपये प्रति तीन पीस बिक रहा है. यह इराक से मुंबई होते हुए पटना आता है. इसी तरह डाभ 60 से 70 रुपये प्रति पीस मिल रहा है. वहीं, बकरी के दूध की कीमत तो 1200 से 1500 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गयी है, जो पहले 400 से 450 रुपये प्रति लीटर था.
गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि बकरी के दूध में फैट, प्रोटीन, लैक्टोज, मिनरल व विटामिन होता है, जिससे यह काफी फायदेमंद होता है. डेयरी प्रोडक्ट में पाये जाने वाले तत्वों के साथ ही बकरी के दूध में लिपिड व कई तरह के एसिड भी होते हैं, जिससे पाचन में मदद मिलती है. कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि बकरी के दूध में सेलेनियम मिलता है, जिससे डेंगू से लड़ने में मदद मिलती है.
-
नारियल का पानी व पपीता और पपीते के पत्ते के सेवन से प्लेटलेट्स बढ़ाने में मदद मिलती है.
-
कद्दू में विटामिन ए भरपूर होता है. यह कोशिकाओं में पैदा होने वाले प्रोटीन को कंट्रोल करता है, जो प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है
-
विटामिन सी प्लेट्सलेट्स काउंट इम्प्रूव करता है,खाली पेट आंवले का सेवन लाभकारी है