22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET-UG में बिहार से रिकॉर्ड आवेदन, 1.39 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल

पांच मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा में 23,81,833 स्टूडेंट्स होंगे शामिल. इस बार लड़कों से अधिक लड़कियों ने नीट यूजी के लिए आवेदन किया है, 13 लाख से अधिक लड़कियां और 10 लाख से अधिक लड़के होंगे शामिल

देश के साथ-साथ बिहार में भी साल दर साल NEET-UG का क्रेज बढ़ता जा रहा है. बिहार से हर साल NEET-UG के लिए आवेदन करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. नीट यूजी 2024 के लिए इस साल पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गये हैं. इस बार बिहार से 1 लाख 39 हजार 398 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि पिछले साल नीट यूजी 2023 में बिहार से 1,21, 647 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

NEET-UG के लिए 25 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था

वहीं, देश भर से नीट यूजी 2024 के लिए इस साल रिकॉर्ड 23,81,833 लाख स्टूडेंट्स पांच मई को आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे. नीट यूजी के लिए करीब 25 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फाइनल शुल्क 23.81 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने जमा कराया. पिछले साल नीट यूजी के लिए 20,87,449 आवेदन हुए थे. आंकड़ों के अनुसार मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए यह अब तक का सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन है. इस बार लड़कों से अधिक लड़कियों ने नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.

गोल इंस्टीट्यूट के एमडी बिपिन सिंह ने बताया कि इस बार कुल 23 लाख 81 हजार 833 आवेदन हुए हैं. जिसमें 13 लाख से अधिक लड़कियां और 10 लाख से अधिक लड़के हैं. जबकि 24 उम्मीदवार थर्ड जेंडर कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, इस बार बिहार से 1 लाख 39 हजार 398 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले 23 लाख से अधिक छात्रों में 10 लाख से अधिक ओबीसी एनसीएल हैं. जबकि छह लाख सामान्य वर्ग, 3.5 लाख अनुसूचित जाति (एससी), 1.8 लाख छात्र जनरल-इडब्ल्यूएस और और 1.5 लाख छात्र एसटी कैटेगरी के हैं.

राज्यवार आवेदकों की संख्या

  • बिहार: 1,39,398उत्तर प्रदेश: 3,39,125
  • महाराष्ट्र: 2,79,904राजस्थान: 1,96,139
  • तमिलनाडु : 1,55,216कर्नाटक: 1,54,210
  • केरल:1,44,949एमपी:1,33,644
  • पश्चिम बंगाल:1,20,743

जेंडर के अनुसार आवेदन

  • मेल: 10,18,593
  • फिमेल: 13,63,216
  • थर्ड जेंडर: 24
  • केटेगरी के अनुसार आवेदन
  • ओबीसी एनसीएल: 10,43,084
  • जेनरल : 6,43,596
  • एससी : 3,52,107
  • जेनरल-इडब्ल्यूएस : 1,88,557
  • एसटी : 1,54,489

इस प्रकार बढ़ा ग्राफ :

  • 2017: 11,38,890
  • 2018: 13,26,725
  • 2019: 15,19,375
  • 2020: 15,97,435
  • 2021: 16,14,777
  • 2022: 18,72,343
  • 2024: 23,81,833

नीट यूजी आवेदन की संख्या के मामले में बिहार सातवें नंबर पर

नीट में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश से 3,39,125 आवेदन हुए हैं. जबकि महाराष्ट्र 2,79,904 आवेदन के साथ दूसरे नंबर पर है. राजस्थान से 1,96,139 आवेदन हुए हैं. यह तीसरे नंबर पर है. वहीं, 155216 आवेदन के साथ तमिलनाडु चौथे और 154210 आवेदन के साथ कर्नाटक पांचवें नंबर पर है. केरल छठे नंबर पर है व यहां से 1,44, 949 आवेदन प्राप्त हुए हैं व बिहार सातवें नंबर पर है. यहां से 1,39,398 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 6000 सीटें बढ़ी

नीट यूजी 2024 के लिए पिछले साल के मुकाबले तीन लाख से अधिक आवेदन हुए हैं. गोल के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि इस साल सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए 6000 सीटों का ही इजाफा हुआ है. इस बार एक सीट के लिए 42.2 अभ्यर्थियों की दावेदारी रहेगी. पिछले आठ साल में यह सबसे कम है.

  • साल : सरकारी मेडिकल कॉलेज : सरकारी सीट : कैंडिडेट प्रति सीट
  • 2019: 237: 31483: 48.3
  • 2020: 253: 33893: 47.12021: 279: 42222: 38.2
  • 2022: 289: 43435: 43.12023: 322: 48212: 43.3
  • 2024: 706: 56385: 42.2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें