UPSC परीक्षा में बिहारियों का रिकार्ड प्रदर्शन, बिहार की दो बेटियों का पहले दो रैंक पर कब्जा
UPSC परीक्षा में इस बार बिहारियों ने रिकार्ड सफलता हासिल की है. बिहारी ने न केवल टॉपर हुई है, बल्कि दूसरे रैंक पर भी बिहार की बेटी का ही कब्जा रहा है. बिहार की दो बेटियों ने पहले दो रैंक पर कब्जा कर नया इतिहास लिख दिया है.
पटना. UPSC परीक्षा में इस बार बिहारियों ने रिकार्ड सफलता हासिल की है. बिहारी ने न केवल टॉपर हुई है, बल्कि दूसरे रैंक पर भी बिहार की बेटी का ही कब्जा रहा है. बिहार की दो बेटियों ने पहले दो रैंक पर कब्जा कर नया इतिहास लिख दिया है. वैसे टॉप 10 रैंक में तीन बिहारियों ने स्थान पाया है. पहले पायदान पर पटना की रहनेवाली इशिता किशोर है, दूसरे पायदान पर बक्सर की गरिमा लोहिया और 10वें रैंक पर पटना के ही राहुल श्रीवास्तव हैं. सफल उम्मीदवारों की सूची में बिहार के छात्रों की सूची इस साल काफी लंबी है. अकेले मधुबनी जिले से ही अब तक तीन सफल उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं.
टॉप 25 में पटना से दो, बिहार से चार
UPSC परीक्षा में इस साल केवल टॉपर ही नहीं, बल्कि दूसरे स्थान पर भी बिहारी का कब्जा रहा. ऐसा पहली बार हुआ है जब टॉप दो रैंक पर बिहारियों को कब्जा रहा है. इतना ही नहीं 10 रैंक में पटना से दो छात्रों ने स्थान पाया है. टॉप 25 रैंक में भी बिहार का प्रदर्शन बेहतर है और चार छात्रों ने जगह बनायी हैं. छपरा के शिशिर कुमार सिंह ने टॉप 25 में जगह बनायी है. शिशिर कुमार को 16वां रैंक प्राप्त हुआ है. वहीं मधुबनी के संदीप कुमार ने 24वां स्थान प्राप्त किया है. वैसे बिहार से कई जिलों के छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़े हैं.
मधुबनी से तीन छात्रों ने पायी सफलता
देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में मधुबनी जिले का जलवा इस साल भी कायम रहा. इस जिले से तीन छात्रों ने सफलता पायी है. संदीप कुमार ने जहां 24वां रैंक पाया है, वहीं आकांक्षा झा ने 371वां रैंक हासिल किया है. इसके अलावा मधुबनी के मनीष कुमार ने 711वां रैंक लेकर परीक्षा में सफलता पायी है. इसके अलावा शिवहर के प्रिंस कुमार को 89वां रैंक मिला है, जबकि अवर निर्वाचन पदाधिकारी मोहनिया के पद पर कार्यरत तुषार कुमार को 44वां रैंक प्राप्त हुआ है. कटिहार के हर्ष पराशर को 143 वां रैंक हासिल हुआ है.