14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार घूमने आये देश दुनिया से रिकार्ड 6.74 करोड़ पर्यटक, मेजबानी में बोध गया से आगे निकला राजगीर

विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच राज्य में कुल 6.70 करोड़ पर्यटक पहुंचे. यह पिछले साल के विदेशी पर्यटकों की संख्या में तीन गुना ज्यादा है. बता दें कि साल 2022 में महज 86 हजार 829 विदेशी पर्यटक बिहार घूमने आए थे.

पटना. बिहार में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. बिहार में इस साल अक्टूबर तक रिकार्ड 6.74 करोड़ पर्यटक घूमने आये हैं.जिसमें 6.70 करोड़ देसी और 3.62 लाख विदेशी पर्यटक हैं. इसका खुलासा पर्यटन विभाग द्वारा जारी आंकड़े से हो रहा है. विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच राज्य में कुल 6.70 करोड़ पर्यटक पहुंचे. यह पिछले साल के विदेशी पर्यटकों की संख्या में तीन गुना ज्यादा है. बता दें कि साल 2022 में महज 86 हजार 829 विदेशी पर्यटक बिहार घूमने आए थे.

राजगीर सबसे आगे

बिहार में पर्यटकों का सबसे पसंदीदा जगह राजगीर बन गया है. बिहार घूमने आने वाला हर दूसरा पर्यटक नालंदा जिले के राजगीर की सैर करता है. इसका खुलासा पर्यटन विभाग के आंकड़े से हो रहा है. विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से सितंबर के बीच तीन करोड़ 24 लाख से अधिक पर्यटकों ने राजगीर का भ्रमण किया. इससे आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहार आने वाले सैलानियों को राजगीर का लोकेशन कितना पसंद आता है. राजगीर में मलमास मेले के कारण भी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई.

गया और वैशाली पर्यटकों को विशेष रूप से पसंद

देसी पर्यटकों की बात करें तो उन्हें राजगीर के बाद पटना सबसे अधिक पसंद आया. राजगीर के बाद सबसे अधिक 57 लाख 14 हजार देसी पर्यटक पटना घूमने पहुंचे. वहीं विदेशी पर्यटकों की पसंद गया, बोधगया और वैशाली बना. इस साल सितंबर तक गया में 58 हजार, वैशाली में 48 हजार 770, जबकि बोधगया में 43 हजार 521 विदेशी पर्यटक घूमने पहुंचे. ऐसे में पर्यटकों का दूसरा डेस्टिनेशन बोध गया है, जहां 1.59 करोड़ आए. राजगीर और गया आनेवाले पर्यटकों के बीच काफी फासला है, लेकिन यदि बात विदेशी पर्यटकों की करें तो उनका पसंदीदा पर्यटक स्थल गया और बोधगया है. जहां क्रमश: 60 और 50 हजार विदेशी पर्यटक भ्रमण को आये थे.

Also Read: बिहार: केके पाठक के सवाल पर उलझ गईं प्रिंसिपल, नहीं घटा सकी 29 में से 11, अब हुई बड़ी कार्रवाई

विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये सरकार प्रयासरत

बिहार में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़े इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. पिछले दिनों बिहार के उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जापान गये थे. वहां उन्होंने जापानी टूर ऑपरेटरों से मिले और उनसे बिहार आने वाले जापानी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी करवाने का आग्रह किया. उल्लेखनीय बिहार आने वाले विदेशी पर्यटकों में सर्वाधिक संख्या जापानी पर्यटकों की होती है. जबकि विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ ब्रिटेन का दौरा किया था.बौद्ध पर्यटक स्थलों की भ्रमण के लिये हेलीकॉप्टर सेवा भी शुुरुआत की गयी है.

पिछले पांच साल में आने वाले पर्यटक

वर्ष देसी विदेशी कुल

  • 2023(अक्टूबर) 6.70 करोड़ 3.62 लाख 6.74 करोड़

  • 2022 2.53 करोड़ 86829 2.54 करोड़

  • 2021 25.02 लाख 1046 25..51 लाख

  • 2020 56.44 लाख 3.08 लाख 59.44 लाख

  • 2019 3.39 करोड 10.93 लाख 3.49 करोड

क्या कहते हैं आंकड़े?

प्रमुख पर्यटन केंद्रों पर आए पर्यटकों में राजगीर में 3.24 करोड़ देसी, जबकि 37,797 विदेशी पर्यटक पहुंचे. वहीं राजधानी पटना में 57.14 लाख देसी, जबकि 6,842 विदेशी पर्यटक घूमने आए. बोधगया में 12.82 लाख देसी और 43,521 विदेशी पर्यटक आए. जबकि मुजफ्फरपुर में 10.91 लाख देसी और 259 विदेशी पर्यटक आए. वहीं, नालंदा में 9.07 लाख देसी और 35,040 विदेशी पर्यटक आए. इसी तरह गया में 7.38 लाख देसी और 58,007 विदेशी पर्यटक पहुंचे. वहीं, वैशाली में 3.52 लाख देसी, तो 48,770 विदेशी पर्यटक घूमने पहुंचे. इसके साथ ही बांका में 5.55 लाख देसी और 774 विदेशी नागरिक पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें