बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त होने वाले 79943 शिक्षकों में 12729 उर्दू और 148 बांग्ला विषय के शिक्षक होंगे. जबकि इनमें सामान्य शिक्षकों की संख्या 67066 होगी. वर्ग नौ और 10 के लिए 32916 शिक्षक होंगे और 11 वीं और 12वीं के लिए 57602 शिक्षक नियुक्त होगे लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं किया है कि ये सभी सामान्य श्रेणी के ही होंगे या इनमें भी उर्दू और बांग्ला के शिक्षकों के पद होंगे. जिलावार रिक्तियों की संख्या अगले एक दो दिनों में आयोग को अंतिम रुप से मिल जायेगी. उसके बाद आयोग विज्ञापन प्रकाशित करेगी जिसमें सभी जानकारी स्पष्ट रुप से उल्लेखित होगी.
एक माह मिलेगा आवेदन भरने के लिए समय
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किए जाने के बाद एक माह का समय अभ्यर्थियों को आवेदन भरने के लिए मिलेगा. आवेदन ऑनलाइन ही लिया जायेगा और उसी के माध्यम से सभी 1.70 लाख रिक्तियों पर शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया संचालित की जायेगी. आवेदन के साथ अभ्यर्थियों का आधार नंबर भी लिया जायेगा. जिनके आधार नहीं होंगे उनको अपने आवेदन के साथ बायोमैट्रिक्स देना पड़ेगा . सेंटर पर अभ्यर्थी का आधार या दिये गये बायोमैट्रिक से मिलान कराया जायेगा . इस दौरान उनका फेसिअल रिकोगनिशन और आइरिश कैप्चर भी करवाया जायेगा.
परीक्षा कि तैयारी के लिए मिलेगा तीन महीने का वक्त
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद परीक्षार्थियों को तैयारी करने के लिए तीन महीने का वक्त दिया जायेगा और अगस्त में 15 तारीख के बाद शिक्षकों कि नैयक्ति के लिए परीक्षा ली जायेगी. बीपीएससी को अब तक तीन श्रेणियों प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की रिक्तियां मिली हैं. इसलिए अभी इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया ही शुरू की जा रही है. मध्य विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति पर इनके लिए अधियाचना आने पर आगे विचार होगा.
Also Read: बिहार के नियोजित शिक्षकों को सरकार की चेतावनी, नयी नियमावली का विरोध करने पर होगी कार्रवाई