9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शिक्षक भर्ती के बाद अब इन विभागों जल्द शुरू होगी चार लाख बहाली, तेजस्वी यादव ने किया ऐलान

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 1.75 लाख शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया के तहत परीक्षा ले ली गयी है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में चार लाख से अधिक बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम आम लोगों के रोजगार की बात करते हैं.

पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के स्थापना दिवस सह डायमंड जुबली समारोह के अवसर पर मंगलवार को बोलते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार देश को दिशा देने वाला राज्य रहा है. बौद्धिक स्तर हो या श्रम के स्तर पर बिहारियों ने देश को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. 10.64 जीडीपी बिहार के विकास का पैमाना है सतत विकास और संरचनात्मक विकास पर बिहार कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज महंगाई बेरोजगारी और साम्प्रदायिकता देश की सबसे बड़ी समस्या है. इस पर केंद्र सरकार बात नहीं करती. यह किसान मजदूर की समस्याओं पर चर्चा नहीं करती. जबकि बिहार में 1.75 लाख शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया के तहत परीक्षा ले ली गयी है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में चार लाख से अधिक बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम आम लोगों के रोजगार की बात करते हैं. छात्रों का हित पढ़ने के बाद रोजगार में ही निहित है.

हम दो-दो मुख्यमंत्री के बेटे हैं, जंगलराज होता तो डिग्री नहीं बनवा लेते : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ में बिहार को बदनाम कर रहे हैं. राजनीति में आने के बाद लोगों ने बोला अनपढ़ हैं. मैंने कहा जो होगा देखेंगे. हम तो स्पोर्ट्स मैन थे. ड्रॉप आउट हो गये. लेकिन हम दो-दो मुख्यमंत्री के बेटे रहे हैं. लोग उस समय के सरकार को जंगल राज कहते हैं, लेकिन जब जंगल राज रहता तो हम डिग्री नहीं बनवा लेते. लेकिन प्रधानमंत्री तो हर चुनाव में अलग-अलग डिग्री देते हैं और डिग्री पर सवाल उठाने वालों को जेल भेज देते हैं.

आज के दौर में सच्चाई को रौंदा जा रहा है

डिप्टी सीएम ने कहा कि आज के दौर में जो झूठ बोलते हैं और प्रचार-प्रसार करते हैं उनकी वाहवाही होती है. कवर पेज को देख कर किसी किताब को जज न करें. उनके कंटेंट को पढिए. आज के दौर में सच्चाई को रौंदा जा रहा है. झूठ का प्रचार हो रहा है. 15-15 लाख रुपये और रोजगार देने का वादा किया गया था. सब झूठा निकला. लेकिन बिहार सरकार 10 लाख नौकरी व 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है. पांच लाख पूरी हो रही है. अभी स्वास्थ्य विभाग व सिपाही में चार लाख बहाली आने वाली है. 2025 तक 10 लाख बहाली पूरी हो जायेगी. बेहतर शिक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है. शिक्षकों की 1.70 लाख से अधिक की बहाली किसी राज्य या केंद्र सरकार भी अब तक नहीं की है. पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिचाई, सुनवाई व कार्रवाई की सरकार है.

कॉलेज ऑफ कॉमर्स में जल्द बनेगा ऑडोटोरिम

विधान पार्षद नीरज कुमार ने शिक्षा के बाजारीकरण पर चिंता जाते हुए कहा कि सभी को शिक्षा का समान अधिकार मिलना चाहिए. समारोह का स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने किया. अपने स्वागत भाषण में प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने कॉलेज के विकास और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने उपमुख्यमंत्री से ऑडोटोरियम बनाने की मांग की. इस बार उन्होंने शिक्षा मंत्री को कहा कि कॉलेज में जल्द ऑडोटोरियम का बनवा दीजिए. इस अवसर पर खान एवं भूतत्व तत्व मंत्री रामानंद यादव, शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर उपस्थित रहे.

Also Read: बिहार: अधिकारियों पर भड़के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, कहा- जल्दबाजी में फैसले लेकर न कराएं सरकार की किरकिरी

तीन पुस्तकों का भी हुआ विमोचन

इस अवसर पर महाविद्यालय की पत्रिका विमर्श तथा तीन पुस्तकों द इनवारड आई पाटलिपुत्रा जर्नल ऑफ इंग्लिश स्टडीज, साइबर लिटरेचर और अश्वनी राज की पुस्तक हिस्ट्री ऑफ यूरोप का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान एनसीसी, एनएसएस, डिबेटिंग सोसाइटी और कल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.

प्रो श्रीकांत सिंह ने किया मंच संचालन

मंच का संचालन प्रो श्रीकांत सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो कुमार चंद्रीप ने किया. इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा शिक्षक संघ के सचिव प्रो एके भास्कर, प्रो उमेश प्रसाद, प्रो प्रवीण कुमार, प्रो मनोज कुमार, प्रो जय प्रकाश, प्रो जेपी गटकर, प्रो अनिल कुमार, प्रो कीर्ति, डॉ राजीव, डॉ स्मिता, प्रो तारिक फातमी, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार, संजीव तिवारी, मुन्ना कुमार, नितीश कुमार, रोशन कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र छात्राएं मौजूद थे.

Also Read: केके पाठक पर भड़के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, बोले- एक अधिकारी में कहां से आई इतनी हिम्मत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें