18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बड़े पैमाने पर जल्द होगी पुलिसकर्मियों की भर्ती , सीएम नितीश कुमार का निर्देश

बिहार में जल्द प्रति लाख आबादी पर 150 से 160 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति होगी. सीएम नीतीश कुमार ने बैठक में पदाधिकारियों को इसे लेकर निर्देश दिया है. इससे राज्‍य के बेरोजगारों को बड़े पैमाने पर पुलिस में नौकरी मिल सकेगी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पुलिस आधुनिकीकरण के संबंध में समीक्षा बुलाई , बैठक में सीएम ने अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के सीमित क्षेत्रफल और जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए प्रति एक लाख की आबादी पर 150 से 160 की संख्या में पुलिस बल की तैनाती हो.

इस दिशा में तेजी से काम करने का आदेश दिया गया है. रिटायर हो रहे पुलिसकर्मियों के खाली पदों को भरने के अलावा पुलिस बल में जरूरत के मुताबिक नए पदों को भी सृजित किया जाए. वर्ष 2014 में राज्य सरकार ने एक लाख की आबादी पर 115 पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्णय लिया था. इसे अब बढ़ाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि अपराध को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस बल में बहाली और ट्रेनिंग काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए इस पर विशेष ध्यान देते हुए इसे विस्तारित किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन सुविधा देना जरूरी है किंतु इसके साथ-साथ उसकी हार्ड कॉपी भी होनी जरूरी है

अपर पुलिस महानिदेशक कमल किशोर सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माधयम से पुलिस मॉडर्नाइजेशन स्कीम, ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, पुलिस केंद्र हेतु भूमि एवं भवन की अद्यतन स्थिति, मॉडर्नाइजेशन ऑफ पुलिस फोर्स प्लान, थानों में वाहनों की स्थिति, मेल/फीमेल बैरक बेड की अद्यतन स्थिति, इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल, डिजास्टर रिकवरी सेंटर, ऑनलाइन चरित्र प्रमाण-पत्र की सुविधा, थानों में आगंतुक कक्ष, महिला शौचालय एवं स्नानागार के निर्माण आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी

नितीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय कानून के तहत बिहार में कानून का राज कायम रखने के लिए पुलिस की कार्य सैली को दो हिस्सों में बांटा गया. उन्होंने निर्देश दिया कि अनुसंधान का काम 60 दिनों के अंदर सुनिश्चित कराया जाये ताकि ट्रायल चलाकर अपराधियों को सुनिश्चित सजा दिलाई जाए. सभी खपरैल की छतों वाले थाना भवनों की जगह अच्छे भवन बनवाएं , थानों को यथाशीघ्र अपने भवन उपलब्ध हो जिसमे महिला शौचालय एवं स्नानागार की सुविधा भी हो. इस काम को इमरजेंसी प्रोविजन में रखते हुए व्यवस्था उपलब्ध करायें.

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के प्राधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी एसके सिंघल, अपर मुख्य सचिव गृह चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्घार्थ, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक विनय कुमार, सचिव गृह जितेंद्र श्रीवास्तव, अपर पुलिस महानिदेशक शोभा अहोतकर सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें